बच्चों के लिए निर्मित कक्षा कक्षों का हुआ उद्घाटन
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 द्वारा ईसवाल स्थित रेबारियों की ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के अध्ययन के लिए 2 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन राउण्ड टेबल इंडिया के राष्टीय अघ्यक्ष टेबलर मनप्रीत सिंह राजा एवं एरिया 12 चेयरमेन टेबलर दीपक भंसाली ने किया।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 द्वारा ईसवाल स्थित रेबारियों की ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के अध्ययन के लिए 2 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन राउण्ड टेबल इंडिया के राष्टीय अघ्यक्ष टेबलर मनप्रीत सिंह राजा एवं एरिया 12 चेयरमेन टेबलर दीपक भंसाली ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजा ने कहा कि राउण्ड टेबल इंडिया ने देश में सिर्फ एक मिशन हाथ में ले रखा है कि देश का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित नहीं रहे जिसके लिए कक्षाकक्षों का निर्माण भी कराना हो तो कराया जाए। इसी मिशन को पूरा करने के लिए राउण्ड टेबल इंडिया की स्थानीय टेबलर जी जान से जुटे हुए है।
कार्यक्रम में दीपक भंसाली ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में उदयपुर की टेबलों ने मिलकर इस मिशन को पूरा करने का प्रयास किया है। राउण्ड टेबल निजी चेरिटेबल शिक्षण संस्थाओं द्वारा संचालित विद्यालयों में भी कक्षाकक्षों का निर्माण करा कर वहां छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया है।
प्रोजेक्ट समन्वयक युद्धवीरसिंह ने बताया कि उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल ने विद्यालय के 1189 वर्गफीट जमीन पर दो बड़े कक्षा कक्षों का निर्माण करा कर उन्हें विद्यालय को आज सौंपा गया। प्रोजेक्ट के सह समन्वयक हुसैन मुस्तफा थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal