जैन जागृति सेंटर का स्वच्छ भारत निर्मल भारत अभियान
सुबह सुबह ठंड का मौसम और यकायक करीब 8.30 बजे बस स्टैण्ड के बाहर और अंदर पोर्च में धूल का गुबार उठने लगा। आने-जाने वाले यात्री मुंह बचाकर निकलने का प्रयास करते दिखे। यह था सकल जैन समाज के तहत जैन जागृति सेंटर के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत निर्मल भारत सफाई अभियान का।
सुबह सुबह ठंड का मौसम और यकायक करीब 8.30 बजे बस स्टैण्ड के बाहर और अंदर पोर्च में धूल का गुबार उठने लगा। आने-जाने वाले यात्री मुंह बचाकर निकलने का प्रयास करते दिखे। यह था सकल जैन समाज के तहत जैन जागृति सेंटर के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत निर्मल भारत सफाई अभियान का।
सेंटर के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रविवार सुबह ठीक 8.15 बजे नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के हाथों अभियान का शुभारंभ हुआ। कोठारी स्वयं हाथ में झाडू़ लेकर सफाई में जुटे। देखते ही देखते बस स्टैण्ड के बाहर चारों ओर धूल का गुबार उठ गया। सभी को धूल से बचाने के लिए सेंटर की ओर से मास्क उपलब्ध कराए गए थे। बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार के बाहर एटीएम के पास वर्षों से जमा कचरा मिनटों में साफ कर दिया गया।
सेंटर अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि महापौर कोठारी ने करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी नगरवासी ऐसा प्रयास करें तो निश्चय ही हमारा शहर पूरे विश्व में नम्बर वन की पोजीशन पर कायम रहेगा वहीं हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को कामयाब करने में सफल हो पाएंगे।
अभियान में सेंटर के महासचिव सुधीर चित्तौड़ा, राजेन्द्र जैन, मनीष गलुण्डिया, पार्षद राकेश पोरवाल, श्याम नागौरी, लक्ष्मण शाह, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेश नवलखा, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, मंजू फत्तावत, लता भंडारी, चंदा भाणावत, सुशीला मांडावत सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal