विवेक पार्क विकास समिति द्वारा पार्क की सफाई
विवेक पार्क विकास समिति हिरण मगरी सेक्टर 3, उदयपुर के सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रातः पार्क मंे भ्रमण हेतु आने वाले सभी आगन्तुकों द्वारा पार्क का सफाई अभियान लिया गया।
विवेक पार्क विकास समिति हिरण मगरी सेक्टर 3, उदयपुर के सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रातः पार्क मंे भ्रमण हेतु आने वाले सभी आगन्तुकों द्वारा पार्क का सफाई अभियान लिया गया।
पार्क की सभी ने कुड़ा करकट, प्लास्टिक को थैलियां, पाउच, प्लास्टिक बोतले आदि को इकठ्ठा करके कचरापात्रों में डाला गया स्थानीय पार्षद प्रवीण मारवाड़ी भी अपनी टीम के साथ इस अभियान में सम्मिलित होकर सभी के साथ सहयोग किया।
साथ ही सोमवार 29 व 26 के पार्षद आशा बोर्दिया व रामेश्वर भट्ट भी इस अभियान के साथ सम्मिलित हुए। सेक्टर 3 के वरिष्ठ समाज सेवी राजेश लावटी, देवराज शर्मा, प्रकाश व्यास, एम.एल. चौहान समिति अध्यक्ष तेज सिंह छाजेड़ मंत्री दिलखुश सेठ आदि के साथ नगर निगम की सुाई एवं दिनांक 21.06.2015 योग दिवस पर विवेक पार्क समिति द्वारा योग शिविर का आयेाजन प्रातः 6 से 8 बजे तक रखा गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal