झील हितैषी नागरिक मंच द्वारा पिछोला में सफाई अभियान


झील हितैषी नागरिक मंच द्वारा पिछोला में सफाई अभियान

झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने आज पिछोला झील के सत्तापोल मोती मस्जिद के पिछे नारियल फूल मालाओं की बंद थेलियां, शराब व पानी की खाली बोतले कपडे, जुते, फ्युज बल्ब आदि गंदगी निकाली।

 

झील हितैषी नागरिक मंच द्वारा पिछोला में सफाई अभियान

झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने आज पिछोला झील के सत्तापोल मोती मस्जिद के पिछे नारियल फूल मालाओं की बंद थेलियां, शराब व पानी की खाली बोतले कपडे, जुते, फ्युज बल्ब आदि गंदगी निकाली।

आज मंच के सदस्यों के अलावा भी लेक पिछोला हेल्थ सेन्टर के मेम्बरों ने भी भाग लेकर श्रमदान किया। श्रमदान करने के पश्चात कहा कि लोगों को झीलों में कचरा नहीं डालना चाहिए। क्योकि देश-विदेश से पर्यटक यहां आते है इनकी दुर्दशा देखते हे तो अच्छा सन्देश नही लेके जाते है। प्रशासन को चाहीए की झीलो के आस पास गार्ड तैनात किये जावें ताकि गन्दगी डालने वालों पर नजर रखी जा सके।

ये रहे श्रमदान में उपस्थित

कृष्ण कान्त सोनी, राकेश कुमार सोनी, नरेन्द्र कुमार सोनी, प्रकाश कुमावत, सुनील, योगेश कोटीया , हाजी सरदार महोम्मद, कमलेश पुरोहित, भवर भारती, ए.आर. खां, प्रकाश परिहार, भवरलाल शर्मा, हाजी नुर महोम्मद, जुल्फीकर शेख, किशोर गहलोत, अनवर शेख ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags