वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का समापन
राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के वॉलीबाल स्टेडियम में दिनांक 28 अक्टूबर से प्रारभ्भ कर्मचारियों के लिए वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का विधिवत समापन मुख्य अतिथि इकाई प्रधान प्रवीण कुमार जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के वॉलीबाल स्टेडियम में दिनांक 28 अक्टूबर से प्रारभ्भ कर्मचारियों के लिए वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का विधिवत समापन मुख्य अतिथि इकाई प्रधान प्रवीण कुमार जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
राजपुरा दरीबा इकाई खेल एंव सास्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित वॉलीबाल टुर्नामेन्ट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें जिंक प्लान्ट की टीम विजयी रही और सिन्देसर खुर्द माइन्स की टीम उपविजेता रही।
खेल का मुख्य आकर्षण विजयी टीम के खिलाडी ऋतुराज रहे जिन्होंने खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय टीम के खिलाडी एंव दरीबा के खिलाडी के बीच एक मेत्रीपूर्ण मेच का आयोजन किया गया जिसे दर्शकों ने खुब सराहा। खेल के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एंव उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
चार दिवसीय वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में अपनी अहम भुमिका निभाने वाले राष्ट्रीय खिलाडी दिलीप भटनागर, रामचन्द्र पॉलीवाल हीरालाल जाट, महेन्द्र मान आदि का काफी सहयोग प्राप्त हुआ।
खेल का संचालन खेल षिक्षक श्री भगवान लाल सुखवाल द्वारा किया गया जिसकी प्रशंसा दर्शकों द्वारा कर्तल ध्वनी से किया गया।
इस अवसर पर जिंक के सह महाप्रबन्धक आई.पी.जैन, एचआर हेड – नरेन्द्र पुरोहित, महाप्रबन्धक प्रशासन ए.एस बेदी, अधिकारी मानव एंव संसाधन सी.पी. शर्मा, एजीएम खान अरूण कुमार आदि ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त किया एंव उन्हें प्रेात्साहित किया।
दरीबा खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र दाधीच, सचिव नन्द लाल कोठारी, आर.एस. जिलोवा, चौथमल पुजारी के अलावा इंटक जिलाध्यक्ष मदनसिंह तंवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन मानव संसाधन अधिकारी सी.पी.शर्मा एंव धन्यवाद ज्ञापन नन्दलाल कोठारी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal