सभी सहकारी दवा वक्रिय केंद्रों पर एन-95 मास्क 20 रुपए और तीन लेयर सर्जिकल मास्क 3 रु में मिलेगा
कोविड की दूसरी लहर शुरु हो गई है। ऐसे में मास्क पहनना हमारे लिए कितना जरुरी है यह आप सभी जानते है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क लगाना जरूरी है। राजस्थान में सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 एवं तीन लेयर के सर्जिकल मास्क कम कीमत पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। राजस्थान में सहकारी उपभोक्ता संघ ने मास्क की कीमत 20 रुपए में उपलब्ध कराई है जो कि बाजार की कीमत से बहुत कम है।
आपको बता दे कि सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये उपलब्ध कराया है। डॉ का कहना है कि हवा के जरिए भी कोराना वायरस फैलता है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से खुद को महफूज़ रखने के लिए N95 मास्क पहनना जरुरी है। क्योंकि ये मास्क हवा में फैलने वाले वायरस को रोक सकते है। जब हवा में फैलने वाले वायरस कही से आते है, तो एन 95 मास्क यकीनी तौर पर कपड़े से बने मास्क से बेहतर होते है। वहीं डॉ की सलाह है कि आप एन 95 मास्क को धो कर भी इस्तेमाल कर सकते है।
एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम होता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal