उदयपुर के मौसम में ठंड का इज़ाफा, अभी भी जारी है सर्दी का सितम


उदयपुर के मौसम में ठंड का इज़ाफा, अभी भी जारी है सर्दी का सितम

मौसम विभाग ने 25 से 29 दिसंबर तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना

 
उदयपुर के मौसम में ठंड का इज़ाफा, अभी भी जारी है सर्दी का सितम

उदयपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

उदयपुर में मौसम दिनों दिन बदलाव नजर आ रहे है। सर्दी का कहर और सर्द हवाओं ने शहरवासियों को सर्दी का एहसास करा दिया है। उदयपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं अधिकतम तापमान भी उदयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। जबकि इससे पहले उदयपुर में ही मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापामान में इज़ाफा होगा। और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है। वहीं सबसे कम तापमान माउंट आबू में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसमी बिमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal