शीत हवाओं ने कंपकपाया: उदयपुर फिर ठण्ड की झकड़ में
ठण्ड से कुछ दिनों की राहत के बाद आज फिर मौसम ने अपना मिजाज़ बदल दिया। पिछली रात मारवाड़ के अनेक स्थानों पर हुई वर्षा और ओला वृष्टि के कारण उदयपुर में चली तेज़ ठंडी हवाओं ने लोगो को ठिठुरा दिया। उदयपुर अंचल में ठण्ड का असर गुरुवार आधी रात से महसूस होना शुरू हो गया था, तापमान में गिरावट के साथ शीत हवाओं का सिलसिला आज पूरे दिन चलता रहा।
ठण्ड से कुछ दिनों की राहत के बाद आज फिर मौसम ने अपना मिजाज़ बदल दिया। पिछली रात मारवाड़ के अनेक स्थानों पर हुई वर्षा और ओला वृष्टि के कारण उदयपुर में चली तेज़ ठंडी हवाओं ने लोगो को ठिठुरा दिया। उदयपुर अंचल में ठण्ड का असर गुरुवार आधी रात से महसूस होना शुरू हो गया था, तापमान में गिरावट के साथ शीत हवाओं का सिलसिला आज पूरे दिन चलता रहा।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस आंका गया, लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर पश्चिम हवाओ ने दिन भर लोगो को गरम कपड़ो में रहने पर मजबूर किया। जयपुर सहित मारवाड़ के कई प्रदेशो में आने वाले 24 घंटो में बारिश की सम्भावना है, जिसके चलते उदयपुर जिले में भी ठण्ड कम होने के कोई असार नहीं है।
शाम 5 बजे सुनसान हो गयी सड़के
जहाँ सर्दियों में अक्सर 6-7 बजे तक चहल पहल रहती है वहीँ आज पांच बजे तक शहर के कई इलाके सुनसान नज़र आये जिसका ख़ास असर पर्यटन स्थलों पर देखा गया। शाम से ही लोग आग तापते नज़र आए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal