कलक्टर ने ली नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में नगर निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू व आयोग के प्रावधानों के अनुरूप संपादित करने के लिए पुख्ता तैयारियां सु
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में नगर निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू व आयोग के प्रावधानों के अनुरूप संपादित करने के लिए पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करें।
कलक्टर पेडणेकर सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग अधिकारी व समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि नगरनिकाय चुनाव अन्य चुनावों की अपेक्षा ज्यादा संवेदनशील होते हैं ऐसे में संबंधित अधिकारियों को ज्यादा गंभीरता व सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का संपादन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आने वाले पत्राचारों को समझने व त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।
कलक्टर ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रक्रियाओं के संपादन के लिए वे प्राथमिकता के आधार पर पहले अपने अधीनस्थ कुशल कार्मिकों को नियोजित करें और उसके बाद प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिकों की मांग करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन में किसी भी प्रकार की शंका हो तो पूर्व में ही इसका समाधान कर लें और यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूरे जिलेभर में निर्वाचन प्रक्रिया एक ही मानक स्तर पर संपादित हो तथा एक स्थान पर लिए गए निर्णयों से दूसरे स्थान के निर्णयों में किसी प्रकार की विसंगति न हो।
बैठक के आरंभ में रिटर्निंग अधिकारी और एडीएम (सिटी) छोगाराम देवासी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को कंप्यूटर से संबंधित आवश्यक संसाधन जुटाने और इनमें अपेक्षित सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन के साथ तैयार रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की तत्काल सूचना ऑनलाईन अपडेट की जानी है इसके लिए संबंधित सूचना सहायकों को प्रशिक्षण दिलाना भी सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी म$जहर हुसैन ने निकाय चुनाव के संबंध में संसाधनों की आवश्यकता और उनकी आपूर्ति के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौ$ड, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, सुधांशु सिंह सहित निर्वाचन अनुभाग से जुडे समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal