कलेक्टर ने ली विभागों की समीक्षा बैठक


कलेक्टर ने ली विभागों की समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, यूआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पानी आदि विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

 

जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, यूआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पानी आदि विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर ने नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं यूआईटी से कहा कि वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से करे। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर प्रभावी रोकथाम करने एवं रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से कहा कि वे इसे गंभीरता से लें। उन्होंने पेयजल स्रोतों के शुद्घिकरण करने एवं नियमित रुप से पानी के नमूने लेने के निर्देश भी दिये।

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित राजीच गांधी सेवा केन्द्रों में सोलर संयंत्रों की स्थापना कर दी गई है साथ ही इनमें विद्युत कनेक्शन, फर्निचर एवं शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इसके अलावा बैठक में भूमि अवाप्ति के प्रकरणों को निस्तारित करने, अवैध साइन बोर्ड हटाने, पेंशन महाभियान की प्रगति, एनीमल बर्थ कन्ट्रोल आदि बिन्दुओं पर विभागवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो.यासीन पठान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags