सीआईआरसी ट्राफी का कलेक्टर ने किया अनावरण
द इन्स्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट अॅाफ इंडिया की उदयपुर शाखा की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की चार दिवसीय टी-20 रिजनल क्रिकेट प्रतियोगिता यूनिक इन्फ्रा सीआईआरसी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2017 के द
द इन्स्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट अॅाफ इंडिया की उदयपुर शाखा की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की चार दिवसीय टी-20 रिजनल क्रिकेट प्रतियोगिता यूनिक इन्फ्रा सीआईआरसी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2017 के दूसरे दिन उदयपुर टीम ने अपना दबदबा बनाये रखते हुए आज झांसी की टीम को 130 रन के बड़े अनतर से हराया। शाम को हुए एक रंगारंग समारोह में जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक एवं यूनिक इन्फ्रा के आर.एस.यादव ने सीआईआरसी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2017 ट्राफी का अनावरण किया।
मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि उदयपुर टीम की ओर से अमित अग्रवाल ने 72 रन बनाए आश्रै 2 विकिट लेकर मैन आॅफ द मैच रहे। अदब बाबेल ने मात्र 5 रन खर्च कर 4 विकिट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। लखनउ की टीम ने इन्दौर को 5 विकिट से हराया। पहले खेलते हुए इन्दौर ने 110 रन बनाये जिसके जवाब में लखनउ की टीम ने 17.1 ओवर में 5 विकिट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शाखा चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि भीलवाड़ा ने बीकानेर को 7 विकिट से हराया। पहले खेलते हुए बीकानेर ने 9 विकिट खेाकर मात्र 80 रन बनाये जिसके जवाब में भीलवाड़ा की टीम ने 3 विकिट खोकर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। भीलवाड़ा की ओर से सुमित जैन ने 12 देकर 3 विकिट लिये। भोपाल ने आगरा की टीम को 130 रन से हराया। भोपाल के शिवम द्धिवेदी ने 89 रन बनाए और 1 विकिट लेकर मैन आॅफ द मैच रहे। भोपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में आगरा की टीम 20 ओवर मे 4 विकिट खोकर 117 रन ही बना सकी।
गजियाबाद की टीम ने बरेली को 116 से हराया। गाजियाबाद ने 20 ओवर मे 7 विकिट खो कर 165 रन बनाये जिसके जवाब में गाजियाबाद के गेंदबाजों ने बरेली की टीम को 10.4 ओवर में मात्र 49 रन पर आॅल आउट कर दिया। जयपुर स्टडी सर्किल ने किशनगढ़ की टीम को 57 रन से हराकर अपना मैच जीत लिया। जयपुर ने पहले खेलते हुए 3 विकिट पर 157 रन बनायें जिसके जवाब में किशनगढ़ की टीम 9 विकट खोकर 124 रन ही बना सकी। जयपुर की ओर से सुरेश अग्रवाल ने 36 रन देकर 3 विकिट लिये।
जयपुर व पटना के बीच हुए मैच में पटना ने जयपुर को 5 विकिट से हरा दिय। जयपुर की टीम ने पहल खेलते हुए 3 विकिट पर 162 रन बनायें जिसके जवाब में पटना ने 5 विटि खो कर 166 रन बना कर मैच जीत लिया। पटना की ओर से अभिषेक जैन ने 59 रन बनाये और मैन आॅफ द मैच रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal