महाविद्यालयी छात्राओं ने किया रक्तदान
गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस एंव एन.सी.सी व लोकमित्र ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयासों से सोमवार को महाविद्यालयी छात्राओं ने रक्तदान व रक्त जांच करवाई।
गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस एंव एन.सी.सी व लोकमित्र ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयासों से सोमवार को महाविद्यालयी छात्राओं ने रक्तदान व रक्त जांच करवाई।
प्राचार्य प्रो. एन एस राठौड़ ने बताया कि रक्तदान से पूर्व रक्तदान प्रोत्साहन वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर एन.सी.सी कर्नल एम एस राठौड़ थे तथा अध्यक्षता संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा ने की।
कार्यक्रम में लोकमित्र ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. महेन्द्र श्रीमाली ने रक्तदान संबंधी भ्रांतियों का निराकरण करते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक है वह रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने में सक्षम हैं।
उन्होंने मानवीय व नैतिक मूल्यों के निर्वहन के तहत रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने की अपील की। कर्नल राठौड़ ने कहा कि युवा राष्ट्र का निर्माता है; सेवा के प्रति संकल्पित होकर मानव सेवा की ओर अग्रसर हो तभी जन जन का कल्याण संभव है।
कार्यक्रम अध्यक्ष अमरपाल सिंह पाहवा ने रक्तदान महादान के मूलमंत्र को जीवन में उतारने पर बल दिया। कार्यक्रम में सुबेदार मेजर राजबीर सिंह, एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिरेंट डॉ. रेखा पालीवाल, एन.एस.एस प्रभारी अनिता चौबीसा, संकाय सदस्य व छात्राएँ मौजूद थीं।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया व 100 छात्राओं ने रक्तजांच करवाई।
कार्यक्रम का संचालन अनिल चतुर्वेदी ने किया व धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्षा स्नेहा बागड़ी ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal