दिन दहाड़े कॉलेज छात्र की हत्या


दिन दहाड़े कॉलेज छात्र की हत्या

दो गुटों की आपसी रंजिश में बी एन कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र जयपाल सिंह मेडतिया की कॉमर्स कॉलेज के कुछ छात्रों ने चाकू गोंप कर हत्या कर दी हत्या में लिप्त करीब 10 छात्रों को पुलिस ने नामजद किया है तथा एक आरोपी को गिरिफ़्तार कर दिया है।

 

दिन दहाड़े कॉलेज छात्र की हत्या दो गुटों की आपसी रंजिश में बी एन कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र जयपाल सिंह मेडतिया की कॉमर्स कॉलेज के कुछ छात्रों ने चाकू गोंप कर हत्या कर दी हत्या में लिप्त करीब 10 छात्रों को पुलिस ने नामजद किया है तथा एक आरोपी को गिरिफ़्तार कर दिया है। हत्या की कड़ी निंदा करते हुए राजपूत समाज के लोगो ने पीड़ित के रिश्तेदारों को दस लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मांग करते हुआ शव का पोस्ट मोर्टेम नहीं होने दिया।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपियों कि तलाश में कई जगह छापे मार रही है। कॉलेज के छात्रों व मृतक के समाज बंधुओ ने आरोपीयो की गिरफ्तारी तक शव नहीं लेजाने का फैसला किया, कुलपति ने कारवाही करते हुए घटना में लिप्त दोनों गुटों के छात्रों को आजीवन विश्वविध्यालय से निष्कासित करने का आदेश भी दे दिया।

जानकारी आनुसार भोपालपुरा थाना क्षेत्र के एम.बी कामर्स कॉलेज के सामने चाय के ठेले पर बैठे जयपाल सिंह(19) पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी पदमपुरा, पाली व सुरेन्द्र सिंह पर कॉमर्स कॉलेज के पर्वत सिंह, भरत जाट सहित 10 जनों ने ताबड़-तोड़ हमला कर दिया, जान बचा कर भागे जयपाल को आरोपियों ने एम.बी ग्राउंड में घेर कर चाकू से लगातार वार कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि जयपाल को पहले चौधरी अस्पताल लाया गया जहा ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों में घायल हुए धर्मेश टांक को एम.बी अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया तथा बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतक बी.एन कॉलेज बी.एस.सी प्रथम वर्ष का छात्र है और आरोपियों और मृतक के बीच 15 दिसम्बर को कोमर्स कॉलेज के समारोह में हिस्सा लेने की बात पर मामूली झगड़ा हुआ था।

इस घटना का विरोध करते हुए मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा , माता-पिता को आजीवन चिकित्सा सुविधा व बड़े भाई को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की है।

छात्रों ने कुलपति आई.वि त्रिवेदी से हत्या कांड में लिप्त छात्र जिनमे पर्वत सिंह राणा, हरीश मीणा, मयूरध्वज, हर्षवर्धन(गोल्डी), यशवंत चौधरी, योगेश, करण मेधवाल, धर्मेश टांक व अरविन्द कोटेड को आजीवन विश्वविध्यालय से निष्कासित करने की मांग की है, जिसपर कुलपति ने जाँच के बाद आरोप सिद्ध होने पर छात्रों को निष्कासित करने का आश्वासन दिया है।

इस घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए नामजद छात्रों कि धरपकड़ शुरू कर दी है। छात्रों व राजपूत समाज के विरोध को देखते हुए पुलिस ने मोर्चरी को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था। पुलिस ने बताया मृतक का कल पोस्ट मार्टम किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags