शिल्पग्राम उत्सव की रंगारंग शुरूआत
लोक कलाओं और शिल्प कलाओं के अनुपम छटा बिखरने वाले वाले राष्टीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव-2016’’ बुधवार को सांध्य वेला में प्रारम्भ हुआ। राज्यपाल एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ नागाड़ा नाद कर उत्सव के उद्घाटन का उद्घोष किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कला के प्रोन्नयन और प्रोत्साहन के लिये महत्ती भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोक कला मर्मज्ञ पद्म भूषण श्री कोमल कोठारी के नाम पर लोक कला के क्षेत्र में ‘‘कोमल कोठारी लोक कला लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड’’ पुरस्कार प्रारम्भ करने की घोषणा की जो हर वर्ष 21 दिसम्बर को प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार केन्द्र के सदस्य राज्यों में लोक कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाधर्मियों को प्रदान किया जायेगा।
Gov. Sh. Kalyan Singh at Shilpgram-utsav, Udaipur
लोक कलाओं और शिल्प कलाओं के अनुपम छटा बिखरने वाले वाले राष्टीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव-2016’’ बुधवार को सांध्य वेला में प्रारम्भ हुआ। राज्यपाल एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ नागाड़ा नाद कर उत्सव के उद्घाटन का उद्घोष किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कला के प्रोन्नयन और प्रोत्साहन के लिये महत्ती भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोक कला मर्मज्ञ पद्म भूषण श्री कोमल कोठारी के नाम पर लोक कला के क्षेत्र में ‘‘कोमल कोठारी लोक कला लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड’’ पुरस्कार प्रारम्भ करने की घोषणा की जो हर वर्ष 21 दिसम्बर को प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार केन्द्र के सदस्य राज्यों में लोक कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाधर्मियों को प्रदान किया जायेगा।
शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच ‘‘आंगन’’ पर आयोजित उद्घाटन समारोह में राज्यपाल व केन्द्र के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह ने कहा कि केन्द्र द्वारा आयोजित इस महोत्सव की ख्याति में दिनों दिन अभिवृद्धि हो रही है। केन्द्र द्वारा इस उत्सव को रूचिकर बनाने तथा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये निरन्तर नये आयाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्सव में आप लोगों को पत्थर से बनाये हुए संगीत के वाद्य, धातु की बनाई नृत्यांगनाओं की प्रतिमाएं शिल्पग्राम परिसर में लगाई गई हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्सव में पहली बार आगंतुकों के लिये ‘‘सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी’’ का आयोजन किया जा रहा है तथा कला प्रदर्शन के लिये ‘‘हिवड़ा री हूक’’ का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल श्री सिंह द्धारा केंन्द्र के निदेशक श्री फुरकान खान के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा इसके सफल आयोजन हेतु केंन्द्र की पूरी टीम को शुभकामनायें दीं ।
राज्यपाल श्री सिंह ने इस अवसर पर राजस्थान के जाने-माने कला मर्मज्ञ पद्भूषण कोमल कोठारी के नाम पर ‘‘कोमल कोठारी लोक कला लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड’’ प्रारम्भ करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस एवार्ड के अंतर्गत केन्द्र के सदस्य राज्यों में लोक कला के क्षेत्र में चयनित कलाधर्मी को 2 लाख 51 हजार रूपये तथा रजत पट्टिका प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह लोक कलाओं का आयोजन है तथा इसमें उन्हे याद किये बिना यह आयोजन अधूरा है। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री कोठारी जिन्हें कोमल दा के नाम से जाना जाता है, ने लोक कलाओं के संरक्षण का महत्ती कार्य किया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि पश्चिम क्षेत्र सहित देश में 7 सांस्कृतिक केन्द्र है। यह सांस्कृतिक केन्द्र लोक कलाओं को संरक्षित करनें हेतु इस प्रकार का पुरस्कार प्रदान करने वाला देश का प्रथम सांस्कृतिक केन्द्र होगा।
गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर उत्सव के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक केन्द्र निरन्तर अपने सदस्य राज्यों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता रहता है। शिल्पग्राम उत्सव उदयपुर में आयोजित ऐसा उत्सव है जिससे उदयपुर की ख्याति विश्व भर में पहुंची है तथा विदेशो से लोग यहां आते है एवं केन्द्र लोक कला के क्षेत्र में उदयपुर में केन्द्र उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर कलाकारों व शिल्पकारों का स्वागत करते हुए शिल्पग्राम की कलात्मक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए यहां फिल्मोत्सव जैसे आयोजन करने की बात कही।
इस अवसर पर उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने इस अवसर पर कहा कि शिल्पग्राम तथा इसमें आयोजित गतिविधियों से लोक कलाओं की पहुंच आम आदमी तक पहुंची है। इसी क्रम में केंन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान द्धारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये उत्सव तथा केंन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा दर्शकों द्धारा उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
इससे पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह का शिल्पग्राम के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर केन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा लोक कलाकारों ने तिलक लगा कर राज्यपाल की अगुवाई की। इसके बाद राज्यपाल श्री सिंह ने हाट बाजार का अवलोकन किया। हाट बाजार में बैठे विभिन्न शिल्पकारों ने राज्यपाल श्री सिंह को अपने कलात्मक नमूने दिखाये। हाट बाजार के अवलोकन के दौरान राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम स्थापित म्यूजिकल इंस्टृ्रूमेन्ट्स को बारीकी से देखा व केन्द्र के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम में स्थापित धातु की प्रतिमाओं का भी अवलोकन किया। उद्घाटन समारोह में इनके अलावा उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति जे.पी. शर्मा तथा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal