बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन


बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रेष्ठ छात्रा चयन प्रतियोगिता रही। श्रेष्ठ छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। ज्यूरी सदस्यों द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट (सर्वश्रेष्ठ छात्रा) के रूप में सुश्री आयुषी चूण्डावत का चयन किया गया। फर्स्ट रनरअप सुश्री आकांक्षा मेहता एवं सेकण्ड रनरअप सुश्री शैल्वी राव रही।

 

बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् प्रो. उमा शंकर शर्मा (कुलपति, एम पी यु ऐ टी, उदयपुर) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् लोकेश कुमार शर्मा (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उदयपुर) एवं श्रीमान् महावीर सिंह राणावत (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर), श्रीमती बसन्ती देवी (पूर्व विधायक, सलूम्बर) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् रघुवीर सिंह मीणा (पूर्व सांसद, उदयपुर एवं उपाध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस समिति) ने की। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर महेन्द्र सिंह जी आगरिया एवं भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह जी राठौड़ भी उपस्थित थे।

बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रेष्ठ छात्रा चयन प्रतियोगिता रही। श्रेष्ठ छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। यह छात्राएं ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करती है। जो छात्राएं ज्यूरी के समक्ष अपनी कसौटी पर खरी उतरती है, उन्हीं में से एक छात्रा को श्रेष्ठ छात्रा एवं दो छात्राओं को फर्स्ट एवं सेकैण्ड रनरअप का खिताब दिया जाता है। डॉ. आशीष सूद, डॉ. सिमी सूद, डॉ. अंशु कोठारी, डॉ. मनीष श्रीमाली एवं श्री जयदीप सिंह चण्देला ने ज्यूरी के सदस्यों के रूप में श्रेष्ठ छात्रा चयन में निर्णायक भूमिका निभाई।

बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

ज्यूरी सदस्यों द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट (सर्वश्रेष्ठ छात्रा) के रूप में सुश्री आयुषी चूण्डावत का चयन किया गया। फर्स्ट रनरअप सुश्री आकांक्षा मेहता एवं सेकण्ड रनरअप सुश्री शैल्वी राव रही। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष महोदय, विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं कुलसचिव तथा संस्था परिवार के साथ पधारे हुए गणमान्य अतिथियों ने श्रेष्ठ छात्रा एवं रनर्सअप को क्राउन एवं शेशे धारण करवाकर पुरस्कृत किया।

बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

कार्यक्रम में विद्या प्रचारिणी सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान् तेजसिंह जी बांसी, संयुक्त मंत्री श्रीमान् पद्म सिंह जी पाखण्ड, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान् मोती सिंह झाला, ऑल्ड बॉयज एसोसियेशन के अध्यक्ष श्रीमान् मानसिंह जी, महासिंह जी का खेड़ा ने भी शिरकत की कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष एवं कुलसचिव, बी एन यूनिवर्सिटी प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया एवं डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़़, कॉलेज प्राचार्य प्रो. एन.एल. शर्मा, उपाचार्या डॉ. रेणु राठौड़, आयोजन संयोजिका डॉ. शिल्पा राठौड़ एवं सहसंयोजिका डॉ. गरिमा बाबेल ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. एन.एल. शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों को महाविद्यालय द्वारा प्रेषित आतिथ्य स्वीकार करने पर आभार व्यक्त करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी‘‘ का रंगारंग समापन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. अनिता राठौड़, मोहिता दीक्षित, चुनौती शर्मा ने बारी-बारी से किया। इस त्रिदिवसीय आयोजन के समापन पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शिल्पा राठौड़ एवं सह संयोजिका डॉ. गरिमा बाबेल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags