
भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ का शुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत थे। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री महोदय, प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबन्ध निदेशक, बी.एन. संस्थान, डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड़ एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्या प्रचारिणी सभा के पदाधिकारियों, प्रबन्ध निदेशक एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

प्राचार्य प्रो. एन.एल. शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि को महाविद्यालय द्वारा प्रेषित आतिथ्य स्वीकार करने पर आभार व्यक्त करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री आगरिया ने भी शेखावत का आभार व्यक्त किया। इसके साथ आगरिया ने विधानसभा के आगामी अधिवेशन में स्वीकृति हेतु भी प्रस्ताव रखा। मुख्य अतिथि ने छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा और प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये। कार्यक्रम के पहले दिन सोलो सोंग, लाफ्टर शो, कव्वाली, फैन्सी ड्रेस, ड्यूट डांस एवं फोक डांस आकर्षण के केन्द्र रहे। पांडाल में उपस्थित दर्शकों ने राधा कृष्ण के ‘‘राधा कैसे न जले‘‘ जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों को सराहा। वेस्टर्न डांस एवं वेस्टर्न गानों की प्रस्तुति एकदम नवीन थी जिस पर छात्राओं ने बहुत वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. माधवी राठौड़ ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता राठौड़ व रूचिका पालीवाल ने किया।