अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ


अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय, उदयपुर का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ का शुभारम्भ गुलाबी सर्दी में सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। आज का विशेष आकर्षण अमरीका के ‘द वनेवर केरावन‘ नृत्य ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियां रही। छात्राओं की आज की प्रस्तुतियों में सोलो सॉंग, ग्रुप सॉंग,, फैन्सी ड्रेस, ड्यूट डांस एवं फॉक डांस आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। आज की प्रस्तुतियों में फ्यूजन गीतों की धूम रही। वेस्टर्न ग्रुप डांस एवं सोलो डांस फिल्मी पर छात्राओं की प्रस्तुतियों ने खूब वाहीवाही लूटी।

 
अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

BNPG – Mayuri -2017

भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय, उदयपुर का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ का शुभारम्भ गुलाबी सर्दी में सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ।

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

आज का विशेष आकर्षण अमरीका के ‘द वनेवर केरावन‘ नृत्य ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियां रही। वसुधैव कुटुम्बकम्, अपनत्व एवं सहिष्णुता के उद्देश्य से यह नृत्य ग्रुप विभिन्न देशों में अपनी  अदभुत प्रस्तुतियों का प्रदर्शन कर चुका है तथा नृत्य एवं संगीत के माध्यम से प्रेम, प्यार, भाई चारा, शान्ति तथा आपसी सद्भाव का संदेश सम्पूर्ण विश्व में इनके द्वारा निःस्वार्थ भाव से देना है। श्रीमती लीबीया एवं श्री बिल के नेतृत्व में इस ग्रुप के सदस्यों ने गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं को ओर कुछ ओर नया करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि, अभिभावक, विश्वविद्यालय पदाधिकारीगण एवं छात्राओं ने इस ग्रुप की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

BNPG – Mayuri -2017

छात्राओं की आज की प्रस्तुतियों में सोलो सॉंग, ग्रुप सॉंग,, फैन्सी ड्रेस, ड्यूट डांस एवं फॉक डांस आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। आज की प्रस्तुतियों में फ्यूजन गीतों की धूम रही। ‘‘तेनू भूल जा भूल जा‘‘ ‘‘हिचकी, मचा जाऊ दे‘‘ ‘‘छन के मोहल्ला, हाई हिल्स‘‘ ‘‘ए उड़ी-उड़ी, काला चश्मा‘‘ ‘‘कौन तुझे, ओय-ओय‘‘ जैसे फ्यूजन गीतों को पांडाल में उपस्थित दर्शकों ने सराहा, वहीं छात्राएं अपने आप को नाचने से रोक न सकी। एक तरफ जहां नये फ्यूजन गानों की धूम रही वहीं पुराने फिल्मी गाने एवं गजल छात्राओं की जुबां पर अभी भी बरबस निकल आ रहे है, जिनमें ‘‘इन आंखों की मस्ती‘‘ ‘‘होंठों को छू लो तुम‘‘ जैसी गजलें शामिल है। वेस्टर्न ग्रुप डांस एवं सोलो डांस फिल्मी पर छात्राओं की प्रस्तुतियों ने खूब वाहीवाही लूटी।

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

BNPG – Mayuri -2017

त्रि-दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे.पी. शर्मा, कुलपति (मोहनलाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शान्तिलाल जी मेघवाल (जिला प्रमुख, उदयपुर), श्रीमति प्रगति खराड़ी (अध्यक्ष, राजस्थान जनजाति आयोग), भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर महेन्द्र सिंह राठौड़, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह जी राठौड़, कर्नल हरीश चण्डोक एवं श्रीमती कर्नल चण्डोक समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् अर्जुन लाल जी मीणा (सांसद, उदयपुर) ने की।

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. अनिता राठौड़, मोहिता दीक्षित एवं आकांक्षा मेहता ने बारी-बारी से किया गया।

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

BNPG – Mayuri -2017

आज के परिणाम

सोलो सॉंग (गज़ल) में मारीषा दीक्षित पहले, पूजा देवड़ा दूसरे, एवं शिवानी पालीवाल तीसरे स्थान पर रही

ग्रुप सॉंग (फॉक) में आरोही ग्रुप पहले,  रियाज ग्रुप दूसरे, एवंडेजलर्स ग्रुप तीसरे स्थान पर रही

सोलो सॉंग (फॉक) में मारीषा दीक्षितपहले, मानसी व्यास दूसरे, एवं अनिता देवड़ातीसरे स्थान पर रही

सोलो डान्स (वेस्टर्न) में हेमलता रावपहले, गौरी जोशी दूसरे, एवं देविका रानीतीसरे स्थान पर रही

ग्रुप सॉंग (फिल्मी) में आरोही ग्रुप पहले,दिलदार ग्रुप दूसरे, एवं डेजलर स्माईलतीसरे स्थान पर रही

ग्रुप डान्स (वेस्टर्न) में डेजलर स्माईल पहले,स्टनर्स ग्रुप दूसरे, एवं फ्यूजन ग्रुपतीसरे स्थान पर रही

फैन्सी ड्रेस में विजय लक्ष्मी शक्तावत पहले, यामिनी कंवर राणावत दूसरे, एवं पायल सुथारतीसरे स्थान पर रही

सोलो डान्स (फिल्मी) में ऋचा सोनी रिद्दी चौहान दूसरे, एवं गौरी जोशीतीसरे स्थान पर रही

अमेरिकन ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ‘‘मयूरी 2017‘‘ का रंगारंग शुभारम्भ

BNPG – Mayuri -2017

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags