मयूरी-2013 की रंगारंग प्रस्तुतिया 5 से


मयूरी-2013 की रंगारंग प्रस्तुतिया 5 से

बी.एन कन्या महाविद्यालय में आज मयूरी-2013 की उप-गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि बी.एन संस्था के निदेशक निरंजन नारायण सिंह, वित्त मंत्री कृष्णा सिंह, प्राचार्य एन.एल शर्मा थे।

 

मयूरी-2013 की रंगारंग प्रस्तुतिया 5 से बी.एन कन्या महाविद्यालय में आज मयूरी-2013 की उप-गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि बी.एन संस्था के निदेशक निरंजन नारायण सिंह, वित्त मंत्री कृष्णा सिंह, प्राचार्य एन.एल शर्मा थे। प्रतियोगिता में आभूषण निर्माण (फूलो एवं सब्जियों के इस्तमाल से बनाई गई), सलाद-सज्जा प्रतियोगिता, खाना-खजाना जिसमें हर राज्य के खाने के साथ साथ सभी छात्राओं ने उससे सम्बन्धी परिधानों को पहनकर एक नया अंदाज़ दिया। छात्राओं द्वारा खानों में राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, मारवाड़ी, मुक्वास आदि बनाये गए वही आभूषण में सभी प्रकार के फूल और सब्जियां का इस्तमाल कर आभूषण को अलग अलग रूप दिया गया। मयूरी-2013 की रंगारंग प्रस्तुतिया 5 से

प्राचार्य एन.एल शर्मा ने कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहिता किया गया। उन्होंने कहा कि इन सब गतिविधियों से विद्यार्थी की रचनात्मकता दिखती है।

मयूरी-2013 की रंगारंग प्रस्तुतिया 5 से खाना-खजाना प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्राओं के लिए नकद पुरस्कार और दूसरी प्रतियोगिता के लिए ट्रॉफ़ी रखी गई है जिसे 5,6,7 तारिक को होने वाली मयूरी प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समोराह में दिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags