दीपावली मेले के दूसरे दिन रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
नगर निगम दीपावली मेला 2018 के दूसरे दिन भी स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कहने लगे कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं है बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है।
नगर निगम दीपावली मेला 2018 के दूसरे दिन भी स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कहने लगे कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं है बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है।
मेला अधिकारी भोज कुमार ने बताया कि दीपावली मेले के दूसरे दिन की शुरुआत हीर सिसोदिया द्वारा प्रसिद्ध राजस्थानी गीत “धरती धोरा री” के नृत्य से प्रारंभ हुआ इसके बाद अनवरत एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। उपस्थित दर्शकों ने भी स्थानीय प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया। मेले के दूसरे दिन चहक जारोली द्वारा तांडव, काजल राव ने तुझे याद कर लिया है के साथ ही जितेंद्र सालवी के जीडीसीए ग्रुप ने गर्ल स्टोरी कंटेंपरी डांस के जलवे बिखेरे कि देखने वाले लोग झूम उठे। हिमांशी शर्मा भागे रे मन कहीं, कशिश शर्मा ने बरसो रे मेगा मेगा, प्रथमेश नीलेश ने बोले पपीहा, रजत मेहता के गुलाबी आंखें, किरण जोशी द्वारा गली में आज चांद निकला आदि गीतों ने दर्शकों को मोहित कर लिया। स्थानीय प्रतिभाओं की संगीत एवं नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुतियों ने चलते कदमों को रोक दिया।
मेला अधिकारी ने बताया कि एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम तो दूसरी ओर मेले में दिन से देर रात तक खरीदारों की खूब भीड़ रही। मेले में आने वाले लोगों ने जमकर खरीदारी की, झूलों का आनंद लिया, मौसम में हल्की गुलाबी ठंडक ने मेले का मजा और बढ़ा दिया है जिससे मेले में बिकने वाले गर्म व्यंजनों की मांग बढ़ गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभा रहा है। मेले में आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से की गई है जिससे आगंतुकों किसी प्रकार कि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। टाउन हॉल के सामने वाले रोड पर किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगे इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।
परिवार सहित पहुंचे शहरवासी।
शाम ढलते ही शहरवासी परिवार के साथ मेले में घूमने पहुंचना शुरू हो गए, इनके आने का क्रम रात तक जारी रहा। मेला स्थल पर चकरी- डोलर में युवक-युवतियों व युवाओं ने झूलने का आनंद लिया, वहीं बच्चों ने छोटे झूलों में जुल कर मनोरंजन किया। महिलाओं ने मेला स्थल पर लगी मनिहारी, सजावट की सामग्री की दुकानों में खरीदारी की। गर्म पकोडियो, चाट, पाव भाजी की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें देखी गई। मेले में शहरवासियों के साथ साथ आसपास के गांव के लोग भी घूमने पहुंचे।
दर्शन रावल आज दिखाएंगे अपना जलवा।
दीपावली मेले के तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक एवं “मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे” फेम दर्शन रावल अपना जलवा बिखेरेंगे। युवा दिलों की धड़कन रावल प्रसिद्ध गायक कलाकार हैं अपनी गायिकी की विशेष अदाओ से दर्शन रावल ने युवाओं के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal