गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न संगठनों एवं स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम
गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न संगठनों एवं स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में 68 वें गणतन्यत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिछपालसिंह ने झण्डारोहण किया।स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्युकेशन झामर कोटाड़ा रोड़, उमरड़ा में 68 वॉ गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सज्जननगर स्थित राम मनोहर लोहिया अन्जूमन मदरसे में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मदरसा बोर्ड के जिला संयोजक सलीम हुसैन ने झण्डा फहरा कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सलीम हुसैन ने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर अपने वतन भारत की तरक्की एवं खुशहाली पर पंहुचाने के लिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी प्रयास करने चाहिये। सुरजपोल स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उद्यमी शिवशक्ति ग्रुप के ओम बंसल एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गोयल ने झण्डारोहण किया
गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न संगठनों एवं स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में 68 वें गणतन्यत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिछपालसिंह ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर हाथीपोल व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष मेहता,सचिव नानकराम,आशिक हुसैन नवानिया,अरवाना मॉल के निदेशक शब्बीर हुसैन पालीवाला,हसन आफताब पालीवाला एवं मेनेजर जहीर अब्बास मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मेहता ने कहा कि मॉल एवं हाथीपोल व्यापार संघ के कारोबारी एक जुट हो जायें तो संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है इसके लिए सभी में एकता होनी आवश्यक है। समारोह को संबोधित करते हुए हसन पालीवाला ने कहा कि सभी व्यापारियों को आपसी एकता व भाईचारे से रहकर समाज एवं देश की तरक्की के लिए काम करते रहना चाहिये। समारोह में हाथीपाल,अश्विीनी बाजार एवं अरवाना मॉल के कारोबारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्युकेशन झामर कोटाड़ा रोड़, उमरड़ा में 68 वॉ गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुभाष राजक, विशिष्ट अतिथि संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती ईना राजक, श्रीमती पूर्वी तम्बोली थे जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने की।
इस अवसर पर पूर्वी तम्बोली ने बताया कि समारोह में बालिकाओं ने समाज की सामाजिक समस्याओं पर कटाक्ष करने वाले नाटक की मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही छात्राओं ने विविधता में एकता दर्शाने वाले लोकनृत्यों एवं एकल नत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राध्यापिकाओं को पारितोषिक प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन लीना कुकरेजा एवं यशोदा चौहान ने किया। मार्च पास्ट का संचालन प्राध्यापक पूर्णेश केाठारी द्वारा किया गया।
सज्जननगर स्थित राम मनोहर लोहिया अन्जूमन मदरसे में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मदरसा बोर्ड के जिला संयोजक सलीम हुसैन ने झण्डा फहरा कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सलीम हुसैन ने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर अपने वतन भारत की तरक्की एवं खुशहाली पर पंहुचाने के लिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी प्रयास करने चाहिये। समारोह में बालिकाओं ने देशभक्ति की कविताएं सुनायी। उन्होंने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिये कि हम हिन्दुस्तान की धरती पर पैदा हुए है। इस अवसर पर मौलाना आस मोहम्मद, अब्दुल वहिद, आफताब आलम, हसीना बानो, सायरा बानू, आसमा बानू व मीनू बानू सहित अनेक छात्र-छात्राए मौजूद थे।
सुरजपोल स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उद्यमी शिवशक्ति ग्रुप के ओम बंसल एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गोयल ने झण्डारोहण किया। अग्रवाल वैष्णव पंचायत उदयपुर के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मनोहारी रंगारंग नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सचिव राजकुमार कागदी सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal