गीतांजली में नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में हुए रंगारंग कार्यक्रम


गीतांजली में नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में हुए रंगारंग कार्यक्रम

उदयपुर 11 मई को गीतांजली स्कुल एवं काॅलेज ऑफ़ नर्सिग एवं गीतांजली हाॅस्पिटल, उदयपुर के नर्सिंग कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में ‘नर्स: ए वाॅइस टू लीड हेल्थ फोर ऑल‘ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

गीतांजली में नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में हुए रंगारंग कार्यक्रम

उदयपुर 11 मई को गीतांजली स्कुल एवं काॅलेज ऑफ़ नर्सिग एवं गीतांजली हाॅस्पिटल, उदयपुर के नर्सिंग कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में ‘नर्स: ए वाॅइस टू लीड हेल्थ फोर ऑल‘ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के डीन डाॅ. एफ.एस. मेहता, सीईओ प्रतीम तम्बोली, डीन गीतांजली काॅलेज एवं स्कुल ऑफ़ नर्सिग डाॅ. जयलक्ष्मी एल.एस., जनरल मेनेजर एचआर राजीव पण्ड्या और चीफ नर्सिंग सुप्रिन्टेन्डेन्ट विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर डाॅ. मेहता ने चिकित्सक के लिए नर्स के सहयोग एवं योगदान को एक बेहतर पार्टनरशिप के रूप में व्यक्त किया तथा सीईओ प्रतीम तम्बोली ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में यह तथ्य सामने आया है कि नर्सिंग पेशे को न केवल और अधिक सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है, बल्कि इस पेशे से और अधिक प्रतिभावान लोग जुड रहें हैं। यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर को देखें तो भारत में वर्तमान में 30 लाख नर्सिंग कर्मियों की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गीतांजली में नर्सिंग कर्मियों की कार्यप्रणाली को और अधिक गुणात्मक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उन्हें समय-समय पर सुप्रशिक्षित किया जाता है। डाॅ जयलक्ष्मी एलएस ने फ्लोरेन्स नाईटेंगल का जीवन परिचय देते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में उनके योगदान एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर मुख्य वक्ता स्टीफन बर्कले, मेनेजर एवं प्रोग्राम काॅर्डिनेटर, ग्लोबल हाॅस्पिटल, माउंट आबु ने ‘‘चिकित्सा क्षेत्र में मूल्यों की महत्ता’’ पर व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त डाॅ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रिसिपल गीतांजली काॅलेज ऑफ़ नर्सिग ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की थीम के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही बीएससी नर्सिंग ने बेलेन्स द माईण्ड, बाॅडी एवं सोल पर नाटक प्रस्तुत किया तथा गीतांजलि के नर्सिंग कर्मियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन अथिरा अशोक एवं महिमा ने एवं धन्यवाद टाॅम सी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर, प्रिसिपल गीतांजली स्कुल ऑफ़ नर्सिग गजेन्द्र जैन, कुलदीप पाटीदार एकेडमीक ऑफिसर गीतांजली काॅलेज एण्ड स्कुल ऑफ़ नर्सिग भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal