गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर के विशाल प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल रहे। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर तथा चीफ पैट्रंस में जीएमसीएच डीन डॉ. एफ. एस. मेहता, जीएमसीएच सीईओ प्रतीम तंबोली, गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार भूपेंद्र मंडलिया, जीएमसीएच मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. नरेन्द्र मोगरा, जीडीआरआई प्रिंसिपल डॉ. निखिल वर्मा, जीसीपी प्रिंसिपल डॉ. पल्लव भटनागर एवं जीएसएन डीन डॉ. जय लक्ष्मी उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री जे.पी. अग्रवाल ने ध्वजारोहण के साथ की पूरा प्रांगण राष्ट्रगान से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन एचआरबीपी जीएम राजीव पांडेय एवं डॉ. उदीची द्वारा किया गया। गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया तथा मोटरसाइकिल पर की गई परेड के दृश्य लोगो का मन मोह रहे थे।
गीतांजली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा कलर्स ऑफ इंडिया थीम का आगाज किया गया जिसमें हर प्रदेश की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया, यह नृत्य स्वयं में विविधता में अनेकता का आभास करा रहे थे। वहीं कुछ ऐसी प्रस्तुतियां दी गई जिनमें सामाजिक मुद्दों पर बहुत ही गहनता के साथ चित्रण किया गया: जिनमें प्रमुख तौर पर एसिड अटैक, नारी शक्ति, झांसी की रानी वीरांगना की शूरवीर गाथा, उरी हमले का जीवंत नृत्य एवं नाटक रूपांतरण तथा स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते देशभक्ति गीतों से लबरेज नृत्य प्रदर्शन किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और साथ ही वंदे मातरम और भारत की माता की जय के नारे कार्यक्रम के दौरान जोश भरते रहे।
श्री जे.पी अग्रवाल एवं श्री आर.के.नाहर द्वारा गीतांजली की टावी डॉक्टर्स की टीम के इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्ट की टीम में डॉ. रमेश पटेल, डॉ. अनमोल, डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. डैनी मंगलानी डॉ. संतोष, डॉ. शुभम, डॉ. संदीप, डॉ. ललिता, एवं अनेस्थेसिया टीम, कार्डियक थोरेसिक वेसक्यूलर सर्जन डॉ. संजय गांधी व डॉ. अजय वर्मा, डॉ. अंकुर गांधी, सीसीयू टीम, कैथ लेब टीम तथा न्यूरो वेसक्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. सीताराम बारठ को सम्मानित किया गया।
वहीं किडनी ट्रांसप्लांट की टीम के नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. गुलशन कुमार मुखिया और यूरोलोजिस्ट डॉ. पंकज त्रिवेदी, ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विश्वास बाहेती, एनेस्थेटिस्ट डॉ. एसएस जैतावत, डॉ. अनिल, डॉ. उदय प्रताप, कार्डियोलोजिस्ट डॉ. रमेश पटेल, इंफेक्शन कंट्रोलर डॉ. उपासना भुंबला को भी सम्मानित किया गया।
गीतांजली में 10 वर्ष से कार्यरत डॉक्टर्स, फैकेलिटीज एवं एंप्लोईज को फैसिलिटेशन अवार्ड से नवाजा गया जोकि एंप्लोई सेंट्रिसिटी का सर्वोच्च उदाहरण है।
श्री जे.पी अग्रवाल एवं श्री आर.के.नाहर द्वारा गीतांजली में 10 साल से कार्यरत डॉक्टर्स को श्री अंकित अग्रवाल एवं सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स अवार्ड प्रदान किए गए।
जे.पी अग्रवाल ने प्रस्तुत सभी लोगों का अभिवादन करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा कहा की गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 13 वर्षों से सतत रूप से रियायती दरों पर हाई क्वालिटी ट्रीटमेंट साउथ राजस्थान में मुहैया करवाता आया है और करवाता रहेगा तथा यह भी आश्वासन दिया कि जिस तरह के चिकित्सा क्षेत्र में मॉर्डनाइजेशन होता रहेगा, वह सब लेटेस्ट तकनीके गीतांजली में समय अनुसार लाई जाएंगी जिसका उदाहरण 3.O टेस्ला एम. आर. आई मशीन है। तथा उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए एवं कहा कि स्वयं में विश्वास रखना सीखें हार से कभी ना घबराए यही विद्यार्थी जीवन का मंत्र है।
वहीं वाइस चांसलर नाहर ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें सदैव सहयोग एवं सद्भावना का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में समय के अनुसार नई तकनीक कुशल चिकित्सा प्रबंध किए जाते रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रैंड कमीशन) के मापदंडों पर सफल रहा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम के अंत में लगभग 200 छात्रों द्वारा एक ही स्टेज पर गाला प्रस्तुति दी गई जिसमें स्टेज पर रंग-बिरंगी वेशभूषा में नृत्य करते विद्यार्थियों को देखकर मन हर्षोल्लास से भर गया तथा यही गणतंत्र दिवस समारोह का सहर्ष समापन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal