हास्य नाटक गधे की बारात का मंचन 21 अप्रेल को


हास्य नाटक गधे की बारात का मंचन 21 अप्रेल को

उदयपुर के भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 21 अप्रेल शनिवार को हास्य नाटक गधे की बारात का मंचन होगा। संस्था के मानद् सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि दिनांक 21 अप्रेल 2018 शनिवार सायः 7ः30 बजे से संस्था के मुक्ता काशी रंगमंच पर नाटक गधे की बारात का मंचन होगा।क्त नाटक में हास्य व्यंग के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को उजगार किया गया है तथा राजनिति पर एक करारा व्यंग भी किया गया है।

 
हास्य नाटक गधे की बारात का मंचन 21 अप्रेल को

उदयपुर के भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 21 अप्रेल शनिवार को हास्य नाटक गधे की बारात का मंचन होगा। संस्था के मानद् सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि दिनांक 21 अप्रेल 2018 शनिवार सायः 7ः30 बजे से संस्था के मुक्ता काशी रंगमंच पर नाटक गधे की बारात का मंचन होगा।

निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में मासिक नाट्य संध्या के तहत सप्तक कल्चरल सोसायटी, रोहतक द्वारा श्री हरी भाई वडगांवक्र द्वारा लिखित नाटक गधे की बारात का मंचन श्री विश्व दीपक त्रिखा के निर्देशन में किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त नाटक में हास्य व्यंग के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को उजगार किया गया है तथा राजनिति पर एक करारा व्यंग भी किया गया है।

उन्होने यह भी बताया कि इस नाटक के अब तक 100 से अधिक प्रदर्शन हो चुके है तथा जहाॅ भी इसका मंचन होता है लोग इसे पुनः कराने कि मांग करते है अतः दर्शकों कि माॅग पर इस नाटक को 15 साल बाद भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ता काशी रंगमंच पर प्रस्तुति हेतु बुलाया जा रहा है ताकि उदयपुर के दर्शक इस हास्य से परिपूर्ण नाटक का एक बार पुनः आनन्द ले सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags