हास्य कवि सम्मेलन कल


हास्य कवि सम्मेलन कल

लायन्स क्लब अरावली की ओर से बेदला में निर्मित कराये गये वृद्धाश्रम के नियमित संचालन हेतु लायन्स क्लब अरावली एवं अरावली लायन्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 28 अक्टूबर को सांय 8 बजे भारतीय लोककला मण्डल में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्

 
हास्य कवि सम्मेलन कल

लायन्स क्लब अरावली की ओर से बेदला में निर्मित कराये गये वृद्धाश्रम के नियमित संचालन हेतु लायन्स क्लब अरावली एवं अरावली लायन्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 28 अक्टूबर को सांय 8 बजे भारतीय लोककला मण्डल में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष लायन दीपक बोर्दिया ने बताया कि इस कवि सम्मेलन से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग क्लब द्वारा वृद्धाश्रम संचालन एवं अन्य सेवा कार्यो में किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजिका लायन डाॅ. किरण जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन में हास्य, श्रृगांर एवं विभिन्न प्रकार रसों का समावेश होगा। जिसके लिये हास्य कवि नई दिल्ली के अरूण जेमिनी, लखीमपुर के आशीष अनल, मुरैना के तेजनारायण शर्मा बैचेन, जबलपुर के सुदीप भोला, अम्बाला की अनामिका वालिया, मुबंई के चंदन राय तथा कुंभलगढ़ के वयोवृद्ध कवि माधव दरक तथा उदयपुर के कवि एवं सूत्रधार राव अजात शत्रु अपनी रचनाओं से सभी को सराबोर करेंगे।

फण्ड रेजिंग चेयरमेन लायन दिलीप सुराणा ने बताया कि कवि सम्मेलन से प्राप्त होने वाली आय से क्लब की महत्वाकांक्षी परियोजना वृद्धाश्रम को आगे बढ़ाने एवं उसके सफल संचालन हेतु व्यय किया जाएगा। ट्रस्ट सचिव लायन श्याम सिरोया ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रेरणा पाथेय के रूप में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, युवा रत्न शिरोमणि मुबंई के नरेश लोढ़ा, मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र बोर्दिया तथा समारोह के अध्यक्ष के रूप में प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली माजूद रहेंगे।

सचिव भूपेन्द्र नागौरी ने बताया कि कवि सम्मेलन से पूर्व आयोजित समारोह में क्लब की ओर से नारी गौरव अंलकरण सम्मान श्रीमती दीपिका राठौड़ एवं रेणु बांठिया सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों को भामाशाह सम्मान एवं मेवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags