सराही गई 'लोंग एक्सपोज़र दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957' पुस्तक


सराही गई 'लोंग एक्सपोज़र दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957' पुस्तक

स्थानीय सिटी पैलेस म्यूजियम में मंगलवार से शुरू हुई पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को प्रदर्शनी में स्थानीय पुस्तक प्रेमियों एवं पर्यटकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अनेकों पुस्तकों को सराहा तथा खरीददारी की। प्रदर्शनी में आगमन नि:शुल्क है।

 
सराही गई 'लोंग एक्सपोज़र दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957' पुस्तक

स्थानीय सिटी पैलेस म्यूजियम में मंगलवार से शुरू हुई पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को प्रदर्शनी में स्थानीय पुस्तक प्रेमियों एवं पर्यटकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अनेकों पुस्तकों को सराहा तथा खरीददारी की। प्रदर्शनी में आगमन नि:शुल्क है।

महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह ने बताया कि मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस नवीं पुस्तक प्रदर्शनी में राजस्थान का इतिहास, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्तिमती मीरा, कला एवं संस्कृति, धार्मिक, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य के अलावा खेल एवं अन्य युवा रूचि के विषय संबंधित पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही है।

शुक्रवार को प्रदर्शनी के चौथे दिन पैलेस में आए पर्यटकों एवं शहर के पुस्तक प्रेमियों ने पुस्तकें खरीदीं। खासतौर से शहर के बुजुर्ग पुस्तक एवं कला प्रेमियों ने ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘लोंग एक्सपोज़र दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957Ó खूब सराही। हाथों हाथ बिकी 255 पृष्ठीय पुस्तक में 1857 से लेकर 1957 तक मेवाड़ में हुए विभिन्न शाही समारोह, उत्सवों, सामाजिक आयोजनों के बारे में 245 कलर एवं ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोओं के साथ अंग्रेजी में विस्तृत जानकारी दी गई है।

पुस्तक में महाराणा फतहसिंहजी का मोरचौक में लगा दरबार, मोहल्ला दरबार में बिराजे मेवाड़ी शूरवीर, लालकिले पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महाराणा भगवतसिंहजी, संजय, राजीव एवं इंदिरा गांधी का 15 अगस्त 1956 को खींचा फोटो, शाही वेश में महाराणा सज्जनसिंहजी, रावत भगतसिंहजी बेदला, चित्तौड़ में 1881 में लगा महाराणा सज्जनसिंह का दरबार, 1890 में सिटी पैलेस में लगे दरबार में बैठे प्रिंस अल्बर्ट विक्टर एवं महाराणा फतहसिंहजी अपने परिवार के साथ, 1930 में महाराणा भूपालसिंहजी अपनी गाड़ी रॉल्स रॉयल्स में तथा मेवाड़ राज्य के सेना से संबंधित फोटो मय जानकारी दिए गए है।

पुस्तक प्रदर्शनी सिटी पैलेस म्यूजियम के सभा शिरोमणि दरीखाना में प्रात: 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक चल रही है। इस प्रदर्शनी में पुस्तकप्रेमियों का प्रवेश जगदीश मंदिर मार्ग से सिटी पैलेस के बड़ी पोल से है। प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags