geetanjali-udaipurtimes

म्युजिकल मस्ती ओर रगांरगं कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ 'वाणिज्यम'

छात्र सघं के तत्वाधान में मोहन लाल सुखाडीया युनिवर्सिटी के वाणिज्य महाविघालय में आयोजित तीन दिवसीय वाणिज्य कार्यक्रम का आज समापन हुआ।

 | 
म्युजिकल मस्ती ओर रगांरगं कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ 'वाणिज्यम'

छात्र सघं के तत्वाधान में मोहन लाल सुखाडीया युनिवर्सिटी के वाणिज्य महाविघालय में आयोजित तीन दिवसीय वाणिज्य कार्यक्रम का आज समापन हुआ।

कार्यक्रम में अमृत पटेल व ख्याति पडिंत को मिस्टर एंव मिस वाणिज्यम चुन गया। समारोह के मुख्य अतिथी सासंद रघुवीर मीणा, प्रोफेसर आर्इ.पी.त्रिवेदी, यु.आर्इ टी चेयरमेन रूप कुमार खुराना, राजपुत महासभा अध्यक्ष बालु सिह कानावत, डी.एस डब्लु प्रोफेसर डी.एस चुडावंत व राष्टीय उपाध्यक्ष भरत कुमार थे।

कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों में छात्रों ने मिस्टर एण्ड मिस वाणिज्यम में भाग लेने के साथ म्युजिक परफोमेन्स व डासं की प्रस्तुती दी। इस दौरान छात्र सघं अध्यक्ष जितेन्द्र सिह शक्तावत ने समारोह में आए अतिथीयों का माला पहनाकर स्वागत किया। छात्र सघं अध्यक्ष शक्तावत ने बताया की इन तीन दिनों में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढचढ कर हिस्सा लिया जिनका आज परिणाम घोषित किया गया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal