तैय्याबियाह स्कूल के पास व्यावसायिक भवन की दुकानों को मिला शटर डाउन का आदेश
शहर के देहलीगेट चौराहे पर स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने और तैय्याबियाह स्कूल के पास की ज़मीन पर बने एक व्यावसायिक भवन के उत्तर दिशा में शटर खोलने की स्वीकृति इस शर्त पर दी गई थी कि निर्माणकर्ता ने चार-चार फीट जगह छोड़कर निर्माण करेगा, लेकिन निर्माणकर्ता ने जगह छोड़े बगैर ही शटर खोल दिए गए। उक्त मामले में नगर निगम महापौर चंद्र सिंह कोठरी की अध्यक्षता वाली नगर निगम की एम्पावर्ड कमेटी ने फैसला दिया कि उत्तर की तरफ शटर खोलने की स्वीकृति निरस्त करते हुए इन्हें बंद किए जाए।
शहर के देहलीगेट चौराहे पर स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने और तैय्याबियाह स्कूल के पास की ज़मीन पर बने एक व्यावसायिक भवन के उत्तर दिशा में शटर खोलने की स्वीकृति इस शर्त पर दी गई थी कि निर्माणकर्ता ने चार-चार फीट जगह छोड़कर निर्माण करेगा, लेकिन निर्माणकर्ता ने जगह छोड़े बगैर ही शटर खोल दिए गए। उक्त मामले में नगर निगम महापौर चंद्र सिंह कोठरी की अध्यक्षता वाली नगर निगम की एम्पावर्ड कमेटी ने फैसला दिया कि उत्तर की तरफ शटर खोलने की स्वीकृति निरस्त करते हुए इन्हें बंद किए जाए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में निगम की बोर्ड बैठक में मुख्य सचेतक सिद्धार्थ शर्मा और कई पार्षदों ने अधिकारियों द्वारा यह स्वीकृति देने पर सवाल उठाया जिस पर सत्ता पक्ष सहित विपक्षी पार्टियों के पार्षदों ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया था जिस पर बैठक में मौजूद शहर विधायक एवं राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे।
इस मामले में नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने कहा की “भवन निर्माणकर्ता को शटर बंद करने का नोटिस दिया तो उसने दुकानें बेच देने की बात कही है। हम आगामी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। प्रथम व द्वितीय मंजिल पर आवासीय स्वीकृति के विपरीत व्यावसायिक निर्माण नहीं करने का निर्माणकर्ता ने शपथ पत्र दे रखा है। जैसे ही ऐसा कुछ किया तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।”
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal