एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत कमेटी की बैठक


एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत कमेटी की बैठक

जिला प्रशासन ने उदयपुर शहर को खुबसूरत एवं विकसित बनाने बनाने के लिए चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रमके अन्तर्गत जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु आमजन में जागरूकता पैदा करने तथा सुझाव देने हेतु जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक का आयेाजन आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2015 को किया गया।

 

एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत कमेटी की बैठक

जिला प्रशासन ने उदयपुर शहर को खुबसूरत एवं विकसित बनाने बनाने के लिए चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रमके अन्तर्गत जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु आमजन में जागरूकता पैदा करने तथा सुझाव देने हेतु जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक का आयेाजन आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2015 को किया गया।

बैठक में राजकीय विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्रसंघ अध्यक्ष, सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुडी कम्पनियों के प्रतिनिधि, सोशल, प्रिन्ट मिडीया एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। कमेटी के सदस्य सचिव एवं एक्शन उदयपुर के प्रभारी मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे द्वारा एक्शन उदयपुर की एप के संबंध में विस्तार से पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत करवाया गया।

बैठक में प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया गया कि अब तक प्राप्त 2119 शिकातयों में से 1833 शिकायतें (86 प्रतिशत) का समाधान किया जा चुका है।

विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिला कलक्टर द्वारा प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। तथा सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक एप के डाउन लोड कर लोगों को इसके उपयोग हेतु प्रेरित करें।

जिला कलक्टर द्वारा शहर में जनभागीदारी से अब तक किये गये कार्यों को सराहा गया तथा सभी सदस्यों एवं संस्थाओं से इस सम्बन्ध में आगे आकर ओर अधिक कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक में मौहल्ला विकास समितियों के गठन एक्शन उदयपुर सप्ताह मनाये जाने तथा अन्य सुझावों पर कार्य करने पर सहमती जताई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags