ताजिये की तैयारी पूर्ण, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम


ताजिये की तैयारी पूर्ण, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मुहर्रम की अंतिम तैयारियों के मद्देनज़र आज जिला कलेक्टर विकास भाले ने सभी आला अधिकारियो के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के मोतबिरो के साथ एक बैठक की।

 

ताजिये की तैयारी पूर्ण, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मुहर्रम की अंतिम तैयारियों के मद्देनज़र आज जिला कलेक्टर विकास भाले ने सभी आला अधिकारियो के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के मोतबिरो के साथ एक बैठक की।

अतिरिक्त पुलिस निरीशक शहर तेजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कल रविवार को ताज़िए के जुलुस में सुरक्षा के लिए 600 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है , साथ ही आपातकालीन स्थति के लिए रिजर्व पुलिस की टुकड़ी भी बुला ली गयी है। सिंह ने सभी 22 ताजिया के लाइसेंसधारियों से ताजिया उठाने वाले सदस्यों की लिस्ट मांगी है और आदेश दिया जिनका लिस्ट में नाम होगा वही ताजिया उठा पाएगा।

सिंह ने बताया की जिन रास्तो से ताजिये गुज़रेंगे उन सभी रास्तो पर स्पाई कैमरे लगाए जाने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी, प्रसाशन के आला अधिकारियो में जिला कलेक्टर विकास भाले, ए.डी.एम् सिटी महोम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालूराम रावत, डिप्टी एस.पी आनन्द कुमार, डिप्टी एस.पी दयानन्द सारण, डिप्टी एस.पी यातायात महेंद्र सिंह, के साथ-साथ सभी थानों के थानाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद होंगे तथा सभी अधिकारियो के साथ एक कैमरा मेन मौजूद रहेगा।

बैठक में मुस्लिम समुदाय ने सर्वसम्मती से भडभुजा घाटी पर होने वाले छड़ी मिलन को बंद करने की जानकारी भी दी, समुदाय के नागरिको ने बताया की हर साल छड़ी मिलन के मौके पर होने वाले झगड़ो को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आज की इस बैठक में मुस्मिम समुदाय के कोम नायकान सदर जान मोहम्मद, नोजवान इन्तिजमिया कमेटी अध्यक्ष रहीम बक्ष पटेल, जागरूक मेवाफरोश सदर नजर मोहम्मद के साथ कई लोग उपस्थित थे।

तेज राज सिंह ने सूचना देते हुए बताया की पिछली शाम चेटक स्थित पलटन मस्जिद पर उपद्रव मचाने वाले 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, सिंह ने आरोपियों के नाम फिरोज पुत्र मोहम्मद गनी निवासी धान मण्डी, अफजल पुत्र मोहम्मद हुसेन निवासी मुखर्जी चोक, हैदर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी चुड़ीघर मोहल्ला बताया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags