राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण, मुख्य सचिव ने वीसी में दिए महत्वपूर्ण निर्देश


राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण, मुख्य सचिव ने वीसी में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य सचिव सी.के मैथ्यू ने गुरुवार को जिला कलक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को विडियो कॉन्फेंसिंग से लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

 
वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य सचिव सी.के मैथ्यू ने गुरुवार को जिला कलक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को विडियो कॉन्फेंसिंग से लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशीप कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी जिला कलक्टर्स से कहा कि वे इन कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने प्रदेश भर में चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला कलक्टर्स से सडकों की मरम्मत तथा बिजली की उपलब्धता की जानकारी भी ली। मुख्य सचिव ने ई.गर्वनेंस की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरुप प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक तहसील चयनित कर ऑनलाईन जमाबंदी की कार्यवाही 31 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिए और नोटिफिकेशन भी भिजवाने को कहा। प्रशासन गांवों के संग अभियान मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की समाप्ति के पश्चात जनवरी माह में प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरु किया जा रहा है। इस संबंध में अभी से तैयारियां प्रारंभ करते हुए आयोजित होनें वाले शिविरों की जानकारी शीघ्र भिजवाने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा सुगम पोर्टल एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। विडियो कॉन्फेसिंग में कार्यवाहक जिला कलक्टर बी आर भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो यासीन पठान, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी आदि भी मौजूद रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags