दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

छात्रों के जीवन निर्माण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा तीन सर्वाधिक महत्वर्पूण प्रकल्प है। ज्ञान-विज्ञान के विकसित होते विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों का यह दायित्व है कि वे ईम

 

दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

छात्रों के जीवन निर्माण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा तीन सर्वाधिक महत्वर्पूण प्रकल्प है। ज्ञान-विज्ञान के विकसित होते विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों का यह दायित्व है कि वे ईमानदार, अनुशासित एवं देश के लिए समर्पित सेवक के रूप में आगे आएं।

यह बात कैम्प कमाण्डैण्ट कमाण्डर के. के. मेहता ने टीपीटी आर्मी छावनी में आयोजित नौ-सैनिक शिविर के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब छात्रा कैडेट्स का सेना की जल, थल और वायु तीनों सेनाओं की ओर रूझान दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कैम्प कमाण्डैण्ट के. के.मेहता ने डिवीजन परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात के. के. मेहता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मैडल से नवाजा।

शिविर में कुल 562 कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें 53 सीनियर डिवीजन ब्रॉयज कैडेट्स, 30 सीनियर विंग गल्र्स कैडेट्स तथा 479 जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने भाग लिया जो उदयपुर, झालावाड़, राजसंमद, डूंगरपुर, झालरापाटन और बांसवाड़ा जिले से थे। शिविर में कैप्टन शिवलाल, कमान अधिकारी 3 राज नेवल युनिट एनसीसी, जयपुर तथा कमाण्डर आर. ए. पूनिया, कमान अधिकारी 2 राज नेवल युनिट एनसीसी, अजमेर ने अपनी उपस्थिति से विशेष गरिमा दी।

कार्यवाहक गु्रप कमाण्डर कर्नल के. एस. ठाकुर ने कैडेट्स को एनसीसी जोईन करने के लिए बधाई दी और कहा कि शिविर में कैडेट्स ने पूरी ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी गतिविधियों द्वारा कॉलेज व स्कूल के छात्रों का व्यक्तित्व विकास ही नही होता अपितु उन में राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी, सच्चाई, भाईचारा, धर्म निरपेक्षता, समाज सेवा के गुणों का विकास भी होता है।

चीफ ऑफिसर एस.के. गुप्ता ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को पी.टी., ड्रिल, लेक्चर, स्वीमिंग टेस्ट, फायरिंग, वॉलीबॉल, बोट पुलिंग, शिप मॉडलिंग, कल्चर प्रोगाम, फिजिकल मस्टर, पेंटिंग, निबंध लेख, स्लाोगन इत्यादि की टे्रनिंग दी गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मैचे खेले गए। चित्रकला प्रतियोगिता में (बड़ी शाखा) में एमबी कॉलेज के हरिओमसिंह झाला प्रथम, (छोटी शाखा) में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के नाथूलाल तेली प्रथम तथा छात्रा वर्ग में बीएन कॉलेज की नौशीन शेख प्रथम रहीं।

निबंध प्रतियोगिता में (बड़ी शाखा) में एमबी कॉलेज के रवीन्द्रसिंह राव प्रथम, (छोटी शाखा) में सेंटपॉल स्कूल के अली असगर हबीब प्रथम तथा छात्रा वर्ग में बीएन कॉलेज की रूचि राठौड़ प्रथम रहीं। क्विज प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के अंशुल श्रंृगी एवं अंकित मेनारिया प्रथम, ड्रिल प्रतियोगिता में राजकीय उमावि झालावाड़ के अक्षय सिन्हम प्रथम रहे। टग ऑफ वार प्रतियोगिता में राजकीय उमावि झालरापाटन प्रथम रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय फतह उमावि प्रथम रहा।

शिविर में कर्नल लखविन्द्र सिंह, सब ले. शैलजा राणावत, चीफ पेटी ऑफिसर डी. आर. गुर्जर, नीतिश शर्मा, चीफ ऑफिसर कैलाशचन्द्र बैरागी, सुशीलकुमार गुप्ता, एस. एल. खीची, सैकण्ड ऑफिसर धनेश्वर शर्मा, गोवर्धन सिंह, रामदीन खोड़, ए. के. जैन, हरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अजयकुमार जैन, तपेन्द्रसिंह, राजेश तारावत, के. श्रीनिवास, हवासिंह, सुन्दरलाल भट्ट, मेल नर्स मनोज कुमार जीनगर का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि शिविर में हमें समय-समय पर सफल जीवन जीने के अनेक तरीके बताये गये। सेना से संबधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां पाकर हम अभिभूत हंै। हमने इस शिविर से अनुशासन, भाईचारा, धर्म निरपेक्षता, सौहार्दपूर्ण व्यवहार, कर्मठता, लगनशीलता, सहनशीलता, एकता, नेतृत्व क्षमता, साहसिक कार्य, आत्म निर्भरता, आत्म विश्वास, स्वावलम्बन, समाज सेवा, श्रम निष्ठा, एकाग्रता एवं समय नियोजन जैसे अनेक गुणों को ग्रहण किया और सच्चे देश भक्त, उत्साही नागरिक बनने का सबक सीखा है। निश्चित तौर पर शिविर की समस्त गतिविधियां हमारे जीवन की मधुर स्मृति मेंं रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags