चार दिवसीय अधिष्ठापन कार्यक्रम का समापन
सेंटर फॉर टेक्नोलोजी मैनेजमेंट (सी टी ऍम), सी. टी. ए. ई. में एम. बी. ए. के तृतीय बैच 2013-15 के नवान्तुक छात्रों के लिए आयोजित चार दिवसीय अधिष्ठापन कार्यक्रम का समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जी. एल. नंदवाना, असिस्टेट वी. पी., श्री सीमेंट, ब्यावर, प्रो. बी. पी. नंदवाना, डीन, सी. टी. ए. ई. चैरमेन तथा डॉ. एस. जिदल, समन्वयक सी. टी. एम. संयोजक के रूप में उपस्थित थे।
सेंटर फॉर टेक्नोलोजी मैनेजमेंट (सी टी ऍम), सी. टी. ए. ई. में एम. बी. ए. के तृतीय बैच 2013-15 के नवान्तुक छात्रों के लिए आयोजित चार दिवसीय अधिष्ठापन कार्यक्रम का समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जी. एल. नंदवाना, असिस्टेट वी. पी., श्री सीमेंट, ब्यावर, प्रो. बी. पी. नंदवाना, डीन, सी. टी. ए. ई. चैरमेन तथा डॉ. एस. जिदल, समन्वयक सी. टी. एम. संयोजक के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. राजीव गर्ग सी. टी. एम. ने सह संयोजक के रूप में इस कार्यक्रम का कार्यभार संभाला।
चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार 1 अगस्त, 2013 को हुई जिसमें शिक्षा जगत से जुडे़ विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास व संचार कौशल के परिदृश्य से अवगत कराया। इनमें प्रो. पी. के. जैन, निर्देशक, एफ. एम. एस व प्रो. करूनेश सक्सेना, डीन सी. डी. सी. प्रमुख है।
आध्यात्मिक प्रवक्ता निताई चरण दास ने छात्रों को भगवत गीता से जुडे़ प्रबंधन के गुण सिखाए। अन्य वक्ताओं में प्रो. एच. के मित्तल, सी. टी. ए. ई. ने टीम बिल्डिंग, डॉ. मनीषा अग्रवाल ने लीडरशिप व संप्रेषण अथवा कारपोरेट जगत से जुड़े राहुल माथुर, जोनल हेड, अम्बुजा सीमेन्ट ने अभियांत्रिकी व प्रबंधन के सम्मिकरण पर छात्रों का मार्ग दर्शन किया।
इसके साथ-साथ छात्रों को प्रबंधन से जुडे़ खेलों द्वारा भी टीम बिल्डिंग, नेतृत्व, आई. क्यू, उत्साह वर्द्धन आदि जैसे गुणों से अवगत कराया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal