गाइड ओरिएंटेशन लेक्चर प्रोग्राम का आज समापन

गाइड ओरिएंटेशन लेक्चर प्रोग्राम का आज समापन

उदयपुर 19 अप्रेल 2019 विश्व विरासत दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा दो दिवसीय वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन लेक्चर प्रोग्राम का आज समापन हुआ। दूसरे दिन प्रथम बैच 10 से 1 बजे तक लेक्चर प्रोग्राम तथा 3 से 5 बजे के दूसरे बैच में वर्कशाॅप रखी गई। इतिहास संस्था विरासत अध्ययन, विरासत प्रबन्धन और विरासत शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में कार्य करती है।

 

गाइड ओरिएंटेशन लेक्चर प्रोग्राम का आज समापन

उदयपुर 19 अप्रेल 2019 विश्व विरासत दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा दो दिवसीय वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन लेक्चर प्रोग्राम का आज समापन हुआ। दूसरे दिन प्रथम बैच 10 से 1 बजे तक लेक्चर प्रोग्राम तथा 3 से 5 बजे के दूसरे बैच में वर्कशाॅप रखी गई। इतिहास संस्था विरासत अध्ययन, विरासत प्रबन्धन और विरासत शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में कार्य करती है।

गाइड ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए इतिहास संस्था की सुश्री स्मिता वत्स एवं पायल रंधावा को सिटी पेलेस म्यूजियम उदयपुर के गाइड्स हेतु विरासत विषय पर व्याख्यान व वर्कशाॅप के लिए आमंत्रित किया गया। आज के प्रथम सत्र में गाइड्स को इतिहास संबंधी व्याख्यान दिया गया जिसमें फेक्ट हिस्ट्री समझाने पर अधिक महत्त्व दिया गया। व्याख्यान में यह भी समझाया गया कि किस तरह गाइड्स को सभी स्थलों व प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में पर्यटकों को समझाना चाहिये तथा उनसे संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया जाना चाहियेे।

इसी तरह द्वितीय सत्र में वर्कशाॅप का आयोजन किया गया जिसमें गाइड्स के व्यवहार व भाषा का पर्यटकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में समझाया गया।वर्कशाॅप में गाइड्स के साथ सिटी पेलेस म्यूजियम का भ्रमण कर उनसे कई सवाल भी किये गये तथा उनसे फीडबेक भी लिये गये। द्वितीय दिन के प्रोग्राम के लिए 50-50 गाइड्स को 2 समूहों में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा, उप निदेशक म्यूजियम रजनीश पोरवाल, आउटरिच प्रोग्राम की एक्जीक्यूटिव पूर्वा भाटिया तथा फाउण्डेशन के अन्य सदस्यों में दर्पण पालीवाल, अर्जुन सिंह धायभाई आदि उपस्थित रहे।

वैशाख कृष्ण प्रतिपदा शनिवार को होगा श्री एकलिंग जी मन्दिर का पाट-उत्सव

मेवाड़ नाथ प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी के मन्दिर का पाट-उत्सव प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वैशाख कृष्ण की प्रतिपदा, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। भव्य एवं पारम्परिक पाट-उत्सव की श्री एकलिंग जी ट्रस्ट द्वारा तैयारियां की जा रही है। शनिवार को प्रातः 4.15 पर मन्दिर के पाट खुलेंगे तथा 4.30 बजे मंगला आरती से शुभारम्भ किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal