गिट्स में टाॅपर्स के लिए चल रहे सम्मान समारोह का समापन

गिट्स में टाॅपर्स के लिए चल रहे सम्मान समारोह का समापन

11 दिन से अधिक चलने वाले इस सम्मान समारोह में उदयपुर जनपद के 200 विद्यालयों से 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
 
GITS

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में राजस्थान बोर्ड एवं केन्द्रीय बोर्ड 12वीं के टाॅपर्स के सम्मान में चल रहे सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि गिट्स हमेशा से ही ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करता आया हैं जिसके अन्दर समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। क्योंकि छात्रों के प्रतिभाओं के सम्मान से ही उनके आगे बढने की प्रेरणा मिलती हैं। शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य केवल अपने आप को बढाना ही नहीं अपितु देश व समाज की रचना में मुख्य भूमिका का निर्वहन करना हैं। प्रतिभाशाली व्यक्तित्व अपने साथ-साथ अपने समाज व देश को भी उंचाई पर पहुंचाता हैं। गिट्स द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में टाॅपर्स के मन में उठने वाली हर जिज्ञासाओं का जवाब देते हुए भविष्य के प्रति उनके उत्तरदायित्व को समझाया गया।

कार्यक्रम के संचालक पी.आर.ओ. मोहित माथुर के अनुसार 11 दिन से अधिक चलने वाले इस सम्मान समारोह में उदयपुर जनपद के 200 विद्यालयों से 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाराणा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया की निदेशक श्रीमती नंदिता भट्ट ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई आसान रास्ता नही होता आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत तो करनी ही पडती हैं। आजकल लोग छोटी-छोटी बातों के उत्तर जानने के लिए सर्च इंजन का प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसा नही होना चाहिए उसके लिए आपको साहित्य के साथ तकनीकी व वैज्ञानिक ज्ञान पर आधारित पुस्तके पढनी चाहिए, क्योंकि पुस्तकों के पढने से चहुंमुखी विकास होता हैं।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दिपिका साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक डाॅ. सुधाकर जिंदल तथा वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त किये।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal