कम्पाउन्डर ने किया परिजनों से अभद्र व्यवहार, कलेक्टर ने किया तबादला


कम्पाउन्डर ने किया परिजनों से अभद्र व्यवहार, कलेक्टर ने किया तबादला

जिले के सराडा तहसील के जवाद पब्लिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) पर कम्पाउन्डर द्वारा प्रसूता के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर

 
कम्पाउन्डर ने किया परिजनों से अभद्र व्यवहार, कलेक्टर ने किया तबादला

जिले के सराडा तहसील के जवाद पब्लिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) पर कम्पाउन्डर द्वारा प्रसूता के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर आज क्षेत्रवासियों ने सीएमएचऒ कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी को ज्ञापन दिया।

पीडिता के भाई मन्नाराम पटेल ने बताया कि, आज सुबह पीडिता को प्रसव के लिए उसके परिजन जावद पीएचसी लेकर गये, पास ही स्थित क्वाटर में कम्पाउन्डर दुशियन्त त्यागी के घर पहुंचे तो उन्होंने इलाज करने के बजाय इलाज करने से मना कर दिया और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। बाद में 104 व 108 से भी संम्पर्क किया, लेकिन कही से मदद नहीं मिली। प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर परिजन निजी वाहन से पास में ही स्थित अजबरा सब सेंटर में ले गए, जहा पर पीडिता का प्रसव हुआ।

ग्रामीण कम्पाउण्डर की बर्खास्ती की मांग पर अड़ गये, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दुष्यन्त त्यागी, मेल नर्स-।। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावद को अग्रिम आदेश तक एपीओ कर दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags