कानोड़ के स्कूल में कम्प्यूटर लैब लगायेगा रोटरी उदयपुर
रोटरी प्रान्तपाल मौलीन पटेल ने कहा कि रोटरी ने भारत को पोलियों को मुक्त करानें में सबसे बड़ा योगदान दिया है विश्व भी पोलियों मुक्त होने की ओर अग्रसर है। अब मात्र बंग्लादेश में 22, अफगानिस्तान में 15 और पाकिस्तान में 7 केस मिलने के कारण अभी विश्व पूरी तरह से पोलियों मुक्त नहीं हो पाया है लेकिन इसी वर्ष 2018 के अन्त तक बंग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को भी पोलियो मुक्त करने के लिए रोटरी वचनबद्ध है। रोटरी क्लब उदयपुर सत्र 2017-18 के दौरान सत्र समाप्ति से पूर्व कानोड़ स्थित जवाहर विद्यापीठ स्कूल में कम्प्यूटर लैब लगाकर बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणजनों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। क्लब इस कम्प्यूटर युग में प्रौढ़ लोगो को कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दे कर उन्हें भी कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली से जोड़ेगा। इस के अलावा रेलवे स्टेशन पर कुलियों को मानवीय शोषण से बचाने से क्लब निःशुल्क पांच एयरपोर्ट ट्रोलियां प्रदान करेगा। क्लब इसी सत्र में निकटवर्ती नाई गांव स्थित राजकीय चिकित्सालय में 35 लाख की लागत से रोटरी इन्टरनेशनल की मेचिंग
रोटरी प्रान्तपाल मौलीन पटेल ने कहा कि रोटरी ने भारत को पोलियों को मुक्त करानें में सबसे बड़ा योगदान दिया है विश्व भी पोलियों मुक्त होने की ओर अग्रसर है। अब मात्र बंग्लादेश में 22, अफगानिस्तान में 15 और पाकिस्तान में 7 केस मिलने के कारण अभी विश्व पूरी तरह से पोलियों मुक्त नहीं हो पाया है लेकिन इसी वर्ष 2018 के अन्त तक बंग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को भी पोलियो मुक्त करने के लिए रोटरी वचनबद्ध है।
मौलीन पटेल ने कहा कि पांच वर्षो के भीतर बिल गेट्स की संस्था रोटरी को 2600 करोड़ रूपए देंगी। रोटरी पोलियो के अलावा अब निरक्षरता पर बहुत बड़ा काम कर रही है जिससे टीच नाम दिया गया है। एडल्ट साक्षरता के आंकड़ों के अनुसार 76 प्रतिशत एडल्ट साक्षर हैं जबकि 24 प्रतिशत अभी भी निरक्षर हैं। रोटरी एडल्ट शिक्षा पर खासा जोर दे रही है, जिसमें सामान्य श्रेणी का साक्षर बना कर बाकायदा उनका एक्जाम भी लिया जाएगा। वर्तमान में रोटरी ने 228 एडल्टों को एक्जाम के लिए सलेक्ट किया है। गवर्नर ने विभिन्न कार्यों के लिए अपनी ओर से 5 हजार डॉलर का फण्ड देने की घोषणा की है।
उन्होेंने बताया कि रोटरी ने पिछले साल 558 स्कूलों में टॉयलेट, बाथरूम और हैण्डवॉश स्टेशन बनाने, स्वच्छ पेयजल के लिए राजस्थान सरकार के साथ एमओयू साईन किया था जिनमें से अभी तक लगभग 125 स्कूलों में कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी का कार्य भी समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। समय- समय पर मेडिकल कैम्प भी आयोजित किया जाते हैं।
रोटरी क्लब उदयपुर सत्र 2017-18 के दौरान सत्र समाप्ति से पूर्व कानोड़ स्थित जवाहर विद्यापीठ स्कूल में कम्प्यूटर लैब लगाकर बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणजनों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष डाॅ.एन के. धींग ने बताया कि क्लब इस कम्प्यूटर युग में प्रौढ़ लोगो को कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दे कर उन्हें भी कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली से जोड़ेगा। इस के अलावा रेलवे स्टेशन पर कुलियों को मानवीय शोषण से बचाने से क्लब निःशुल्क पांच एयरपोर्ट ट्रोलियां प्रदान करेगा। क्लब इसी सत्र में निकटवर्ती नाई गांव स्थित राजकीय चिकित्सालय में 35 लाख की लागत से रोटरी इन्टरनेशनल की मेचिंग ग्रान्ट के सहयोग से एनआईसीयू एवं ओटी बनाया जायेगा।
डाॅ.धींग ने बताया कि आगामी 10 जून को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 का समापन समारोह उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें डिस्ट्रिक्ट के 130 क्लबों के 500 से अधिक सदस्य भाग लेंगे। इस अवसर पर सचिव दिनेशचन्द्र अगवाल ने सत्र के विगत 238 दिनों में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी।
इससे पूर्व प्रान्तपाल मौलिन पटेल ने राणाप्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर क्लब द्वारा लगायी गयी बैठने की बैंचों का उद्घाटन किया। पटेल ने बूझड़ा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथिमक विद्यालय में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो का अवलोकन किया। प्रान्तपाल ने क्लब द्वारा जनता की सेवार्थ बनाये गये एक और नये मोर्चरी बाॅक्स का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर रोटरी मीरा क्लब अध्यक्षा डाॅ.ममता धूपिया ने सत्र 2017-18 के दौरान अब तक किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी, जिसे प्रान्तपाल ने मुक्तकंठ से सराहा। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, डाॅ.सीमासिंह, ब्रजराज राठौड़, पुष्पा कोठारी, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, मोनिका सिंघटवाड़िया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
इससे पूर्व प्रान्तपाल मौलिन पटेल ने रोटरी क्लब मींरा की ओर से निकटवर्ती मठ मादड़ी प्राथमिक विद्यालय के 60 निर्धन बच्चों को शूज एवं 120 जोड़ी मौजे वितरीत किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal