संगीत-नृत्य वर्कशॉप का समापन


संगीत-नृत्य वर्कशॉप का समापन

पुष्य नक्षत्र के दिन उदयपुर के 21-बी दैत्यमगरी में स्थित नवनिर्मित कला आश्रम वेलनेस सेन्टर में चतुर्थ सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों का सुवर्ण प्राशन संस्कार कराया गया।

 
संगीत-नृत्य वर्कशॉप का समापन

दिनांक 30 मई 2017, मंगलवार, पुष्य नक्षत्र के दिन उदयपुर के 21-बी दैत्यमगरी में स्थित नवनिर्मित कला आश्रम वेलनेस सेन्टर में चतुर्थ सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों का सुवर्ण प्राशन संस्कार कराया गया। कला आश्रम वेलनेस सेन्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि इस प्रकार का शिविर उदयपुर में अपने आप में प्रथम एवं अनूठा शिविर था जो 10 फरवरी, 9 मार्च, 5 अप्रेल को लगाया गया, जहां जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चे उपरोक्त संस्कार एवं पद्धति से लाभान्वित हुए। दिनांक 30 मई को उपरोक्त शिविर का पुनः आयोजन गया क्योंकि सुवर्ण प्राशन हर माह के पुष्य नक्षत्र के दिन किया जाता है, जो कि हर 27वें दिन आता है। सुवर्ण प्राशन संस्कार में बच्चों को शुद्ध सुवर्ण, कुछ आयुर्वेदिक औषधि, गाय का घी और शहद का मिश्रण बनाकर पिलाया गया। सुवर्ण प्राशन के आधा घण्टा पहले एवं आधा घण्टा पश्चात बच्चों को खाली पेट रहने संबंधी निर्देश भी प्रदान किये गये।

संगीत-नृत्य वर्कशॉप का समापन कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स उदयपुर के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत व नृत्य के वर्कशॉप का समारोहपूर्वक समापन सायं 5 बजे से विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश खत्री एवं डॉ. सरोज शर्मा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी भव्य प्रस्तुतियां भी दी। वर्कशॉप में संगीत के विशेषज्ञ मुकेश वैष्णव एवं नृत्य व योग विशेषज्ञ डॉ. सरोज शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया। इस वर्कशॉप में सेमी-क्लासिकल, क्लासिकल नृत्य सिखाया गया एवं नृत्य के माध्यम से योग करवाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags