‘‘ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल-मेक ईन इण्डिया’’ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन


‘‘ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल-मेक ईन इण्डिया’’ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर, में ‘‘ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल-मेक ईन इण्डिया’’ विषय पर आयोजित 2 दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन अरावली सभागार में हुआ।

 

‘‘ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल-मेक ईन इण्डिया’’ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर, में ‘‘ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल-मेक ईन इण्डिया’’ विषय पर आयोजित 2 दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन अरावली सभागार में हुआ।

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर, कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड ईंजीनियरिंग, उदयपुर एवं दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ;इंडियाद्ध उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस नेशनल कॉन्फ्रेन्स के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ए. के. पामेचा, रिटायर्ड जनरल मेनेजर, जे. के. टायर, उदयपुर थे।

श्री पामेचा ने अपने उद्बोधन में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि ऑटोमेशन केवल मात्र मानव श्रम को बचाने के लिए नहीं अपितु इसका उद्धेश्य ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोतो के दोहन को कम करने के साथ ही अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी करना चाहिए। श्री पामेचा ने इस नेशनल कॉन्फ्रेन्स के सफल आयोजन के लिए अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, व कॉन्फ्रेन्स कमेटी मेम्बर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. गिरीश परमार, प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ ईंजीनियरिंग, आर.टी.यू., कोटा, ने नेशनल कॉन्फ्रेन्स के समापन पर कॉन्फ्रेन्स कमेटी मेम्बर्स, अरावली फेकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों को बधाई दी।

डॉ. परमार ने सभी स्कोलर्स से आग्रह किया कि हमारे देश में भी आवश्यकता के अनुसार ऑटोमेशन के क्षेत्र में मूल रिसर्च को बढ़ावा देना चाहिए।

समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय शर्मा, प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड ईंजीनियरिंग, उदयपुर ने नेशनल कॉन्फ्रेन्स की अनुसंशाओं की घोषणा करी तथा साथ ही उम्मदी जताई की यह अनुसशांएँ तकनीकी विकास के क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होगी। डॉ. शर्मा ने तकनीकी कमेटी द्वारा चयनीत 5 स्कालर्स को कॉन्फ्रेन्स के बेस्ट पेपर प्रजेन्टेशन अवार्ड प्रदान किए। साथ ही प्रोफेसर सुनील जोशी विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स, सी.टी.ए.ई. उदयपुर एवं प्रोफेसर पी. सी. बापना ने भी इस समारोह का आतिथ्य स्वीकार किया।

सर्वप्रथम संस्थान के ग्रुप निदेशक श्री हेमन्त धाभाई ने पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कॉन्फ्रेन्स कॉर्डीनेटर डॉ. विनोद यादव ने दो दिवसीय इस नेशनल कॉन्फ्रेन्स की जानकारी देते हुए बताया कि कुल पाँच तकनीकी सेशन्स के अन्तर्गत कुल 79 शौध पत्रों का वाचन किया गया, जिसके अन्तर्गत कुछ विशेष अनुसशांएँ सामने आई।

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ;इंडियाद्ध उदयपुर लोकल संेटर के अध्यक्ष इंजी. ए. एस. चूण्डावत ने अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर को इस महत्वपूर्ण मुददे पर चर्चा के लिए बधाई दी और छात्र इस पर बहस कर लाभान्वित हुए होगें। नवाचार समाज के उन्नती के लिए बहुत आवश्यक हैं, और हम ईंजीनियर्स को प्रौद्योगिकी में समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहना चाहिए।

श्री योगेश तम्बोली, कॉन्फ्रेन्स सचिव ने अन्त में अरावली मेनेजमेन्ट, सभी अतिथियों, सी.टी.ए.ई. एवं आ.ई. के पदाधिकारियों, अरावली फेकल्टी मेम्बर्स को इस नेशनल कॉन्फ्रेन्स के सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। मुख्य अनुशंसाएंॅ

1. भारतीय परिपेक्ष में कम मूल्य वाले उपयोगी ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम पर शोध एवं इनको दैनिक जीवन में कार्यान्वित करने की आवश्यकता है। 2. भारत के माननीय प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया प्रोग्राम की मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ईंजीनियरिंग की सभी शाखाओं में उच्च उत्पादन तथा परिशुद्धि वाले सिस्टम को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। 3. ऑटोमेशन एण्ड कन्ट्रोल के साथ ही प्रोटोटाईप डवलेपमेन्ट की आवश्यकता है, तथा साथ ही इन्हें केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं में लागू करना चाहिए। 4. ऑटोमेशन एवं मानवीय कन्ट्रोल के मध्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए नियन्त्रण आवश्यक हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags