स्नात्तकोत्तर छात्राओ का सज्जन निवास उद्यान में प्रतियोगिता का आयोजन


स्नात्तकोत्तर छात्राओ का सज्जन निवास उद्यान में प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सविता चाहर और स्नात्तकोत्तर परिषद प्रभारी डॉ अनामिका सिंघवी ने बताया की विभाग की स्नात्तकोत्तर उत्तरार्ध की छात्राओं के लिए शहर के प्राचीनतम सज्जन.निवास उद्यान में बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया|

 

स्नात्तकोत्तर छात्राओ का सज्जन निवास उद्यान में प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सविता चाहर और स्नात्तकोत्तर परिषद प्रभारी डॉ अनामिका सिंघवी ने बताया की विभाग की स्नात्तकोत्तर उत्तरार्ध की छात्राओं के लिए शहर के प्राचीनतम सज्जन.निवास उद्यान में बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया|

भ्रमण के दौरान विभाग के व्याख्यातागण डॉ इंदु बाला सोनीए डॉ फरहत बानू, डॉ विवेक शर्मा, डॉ किरण टाक, डॉ रेखा भाटी और डॉ वर्तिका जैन के अनुभवों का लाभ लेते हुए छात्राओ ने उद्यान में स्थित 50 वृक्ष प्रजातियों और 25 से भी अधिक शाक और झाड़ियों का अध्ययन किया|

छात्राओं ने इसमें आवृतबीजियों के साथ ही अनावृतबीजी और टेरिडोफाइट्स को भी पहचानना सीखा, आई. यू. सी. ऍन. द्वारा संकटग्रस्त प्रजातियों में सम्मिलित स्वीटेनिआ महोगनी के दो विशाल वृक्षों को देख कर सभी छात्राएं विस्मित थी| पादप जैव .विविधता के अध्ययन के दौरान छात्राओं ने पाया की इस प्राचीन उद्यान में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पादप प्रजातियों का सरंक्षण तो हुआ है पर अमर बेल और लैंटाना जैसी पादप प्रजातियों का अतिक्रमण शुरू हो चूका है जो शीघ्र ही अन्य पादप प्रजातियों के लिए समस्या बन सकते हैं|

गुलाब बाग़ में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यो को देखते हुए व्याख्याता गण ने सुझाव दिया की विकास के साथ हमें उद्यान में प्राकर्तिक रूप से उग रहे देशी पौधों को पनपने का मौका भी देना चाहिए|

इसके साथ ही व्याख्याता डॉ वर्तिका जैन द्वारा छात्राओं के लिए प्लांट हंट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं को वानस्पतिक कुलों, बाह्य आकारिकी लक्षणों, प्रसिद्ध नामों और उपमाओं के द्वारा उद्यान में मौजूद पौधों को पहचानने से सम्बंधित व्यवहारिक प्रश्न दिए गए जिसमे सभी छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम रोशनी अहारी, द्वितीय पूजा सुथार और तृतीय पूर्णिमा जोशी रहे|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags