संभाग के इलेक्ट्रोनिक डीलर्स का हुआ सम्मेलन


संभाग के इलेक्ट्रोनिक डीलर्स का हुआ सम्मेलन 

राजमंदिर इलेक्ट्रो प्लाजा के निदेशक रमेश शाह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ग्लेाबल लेवल कारोबार में हो रहे परिवर्तनों को देखते हुए व्यापारियों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि देश में कुल कारोबार का 40 प्रतिशत मार्केट पर ऑनलाईन कारोबार ने कब्जा जमाया हुआ है। देश में 7 करोड़़ व्यापारी है लेकिन इनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार ऑनलाईन रोकने के बजाय उसे प्रमोट कर रही है।  
 
 
संभाग के इलेक्ट्रोनिक डीलर्स का हुआ सम्मेलन
ऑनलाईन कारोबार से प्रभावित हो रहे कारोबार पर हुआ मंथन 

उदयपुर। राजमंदिर इलेक्ट्रो प्लाजा द्वारा संभाग भर में इलेक्ट्रोनिक उत्पादों का कारोबार करने वाले कारोबारियों को लेकर आज सौ फीट रोड़ स्थित मंगलम पैलेस में डीलर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग के डीलरों ने जहाँ ऑनलाईन कारोबार से हो रहे नुकसान को लेकर अपनी समस्याएं बतायीं, वहीं बाहर से आये विषय विशेषज्ञों ने कारोबारियों को ग्राहकों का व्यवहार समझ कर कारोबार करने की सलाह दी। ऐसा करने पर कारोबार में सफलता मिलने की बात कहीं।

राजमंदिर इलेक्ट्रो प्लाजा के निदेशक रमेश शाह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ग्लेाबल लेवल कारोबार में हो रहे परिवर्तनों को देखते हुए व्यापारियों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि देश में कुल कारोबार का 40 प्रतिशत मार्केट पर ऑनलाईन कारोबार ने कब्जा जमाया हुआ है। देश में 7 करोड़़ व्यापारी है लेकिन इनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार ऑनलाईन रोकने के बजाय उसे प्रमोट कर रही है।  

सम्मेलन में संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सीमलवाड़ा, खेरवाड़़ा, चित्तौड़ से आये डीलरों ने कहा कि ऑनलाईन मार्केट को सरकार नियंत्रित करें। यदि कारोबार में ग्रोथ करनी है तो कम्पनी से लेकर डीलर के बीच की चेन में सुधार लाना होगा। डिस्ट्रीब्यूटर्स कम्पनी से बात कर क्रय मूल्य पर बारगेन कर अपने प्रोफिट को बढ़ा सकते है। 

नये ट्रेड से बढ़ेगी परेशानियां - सम्मेलन में आये अनुराग ने कहा कि आने वाले समय में व्यापारियों को ऑनलाईन के साथ-साथ खुलने वाले बड़े-बड़े स्टोर माॅर्डन ट्रेड, ग्रेट ईस्टर्न, रिलायंस डिजिटल जैसों से मुकाबला करना होगा। कुछ कारोबारियों ने कहा कि सभी को मिलकर एकता स्थापित करनी होगी, तभी आनलाईन कारोबार से मुकाबला कर पायेंगे। 

जीएसटी-1, जीएसटीआर होंगे बंद- अहमदाबाद से आये सीए वैभव शाह ने बताया कि 31 मार्च तक वर्तमान में प्रचलित जीएसटी-1,जीएसटीआर बंद हो जायेंगे उनके स्थान पर एएनएक्स-1,एएनएक्स-2 लागू होगा। इसमें हाल ही में हुए परिवर्तन अक्टूबर माह से लागू हो चुके है।

बिजनेस का ट्रेंड चेंज करें - फाईनेंन्स एक्सपर्ट रौनक जोटावत ने कहा कि कारोबारियों को बिजनेस का ट्रेंड चेंज करना होगा।  इसमें बैंक आपका सहयोगी बन सकता है। बैंक से उसके द्वारा लिये जाने वाले ब्याज दर पर बारगेन कर अपना प्रोफिट मार्जिन बढ़ा सकते है। वर्तमान में बिजनेस तकनीकीयुक्त हो गया है। इस अवसर पर बाहर से आये दीपक ने कारोबार को लेकर उपयोगी सुझाव दियें। सम्मेलन में अनेक डिस्ट्रीब्यूटर्स व डीलरों ने आपने विचार साझा किये। 

कार्यक्रम का संचालन वैभव शाह ने किया। अंत में आदर्श शाह ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजमंदिर इलेक्ट्रो प्लाजा ने अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट गोल्फ ब्रांड के लॉन्च किए जिसमें वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी सहित अनेक उत्पाद शामिल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal