कलाल समाज का महाधिवेशन
समाज के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। कलाल समाज वर्तमान में विभिन्न वर्गो में बंटा हुआ है ओर जिसे एक जुट करने के लिए राष्टीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। - यह बात अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के राष्टीय अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने उदयपुर में आयोजित समाज के महाधिवेशन में कही।
समाज के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। कलाल समाज वर्तमान में विभिन्न वर्गो में बंटा हुआ है ओर जिसे एक जुट करने के लिए राष्टीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। – यह बात अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के राष्टीय अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने उदयपुर में आयोजित समाज के महाधिवेशन में कही।
चौधरी ने महासभा के बेनर तले सरकार से मांग की कि जिस तरह से सभी समाजों को उनके कार्यो के आधार पर आरक्षण मिला हुआ है उसी प्रकार कलाल समाज को भी शराब विक्रय में आरक्षण मिलना चाहिए।
प्रकाश चौधरी राजस्थान हैहय वंशी कलाल महासभा के तत्वावधान में आयोजित महाधिवेशन में बोल रहे थे ओर इस महाअधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष नारायण पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महाविधेशन में प्रदेश की कार्यकारिणी के विस्तार के बाद नये सदस्यों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ओर से शपथ दिलाई गयी।
महाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में नारायण पटेल ने कहा कि महाधिवेशन के जरिये समाज को एक मंच पर आने का मौका मिला है ओर अब तक समाज अलग अलग टुकडों में बंटा हुआ था लेकिन अब समाज के प्रतिनिधि समाज को एक जुट करने के प्रयास में लगे हुए है।
उन्होने यह भी कहा कि आगामी वर्षो में अब समाज का पूरा ध्यान महिला विकास की ओर होगा ओर इसके लिए सार्थक प्रयास किये जाएँगे।
एक दिवसीय महाधिवेशन में प्रदेश के साथ साथ पूरे देश के पदाधिकारियों ने भाग लिया ओर महाधिवेशन में अपने अपने विचार व्यक्त किये। पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को बढावा देना, असहाय, निर्धन छात्रों को प्रोत्साहन करना ओर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर सम्भव सहायता प्रदान करना ओर समाज को मुख्य धारा से जोडने से मुद्दे भी महाधिवेशन में छाये रहे।
महाविधेशन के मिडिया प्रभारी राजा चौधरी ने बताया कि आगामी वर्षो में महासभा की ओर से ऐस कार्यक्रम किये जाएगें जिससे समाज एक जुट रह सकें ओर समाज विकास की राह की अग्रसर हो सकें। उन्होने यह भी कहा कि महाधिवेशन में अंतिम वर्ष के कार्यो का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।
महाविधेशन में राष्टीय पदाधिकारियों में अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के युवा राष्टीय अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पारसनाथ साव, राष्ट्रीय महासचिव अशोक जायसवाल, ओर प्रदेश पदाधिकारियों में प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष राम लाल सोलंकी, संभागीय अध्यक्ष भरत पूर्बिया, प्रदेश संगठन मंत्री गिरवर चौधरी, मेवाडा समाज के संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, प्रदेश उंकार लाल मेवाडा, वेगडा कलाल समाज के अध्यक्ष गौतमलाल कलाल, देवेन्द्र टांक, ललित सुहालका सहित समाज के हजारों समाजजन मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal