कांग्रेस पार्षद पोरवाल ने लगाए नगर परिषद् अधिशासी अभियंता पर आरोप
कांग्रेस पार्षद अजय पोरवाल ने अधिशाशी अभियंता शिशिरकांत वाश्र्णेय पर भाजपा बोर्ड का ऐजेन्ट होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस पार्षद अजय पोरवाल ने अधिशाशी अभियंता शिशिरकांत वाश्र्णेय पर भाजपा बोर्ड का ऐजेन्ट होने का आरोप लगाया है।
पोरवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने वाश्र्णेय को फोन पर किसी तरह की धमकी नहीं दी थी, साथ ही कहा यदि वाश्र्णेय के पास रिकार्डिंग है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए। पोरवाल ने मिडिया को बताया कि उन्होंने वाटिकाओं के पंजीयन को लेकर एसीबी में मामला दर्ज करवा रखा है इसी कारण भाजपा बोर्ड उनके खिलाफ साजिश कर रहा है।
पोरवाल ने बताया कि वाश्र्णेय अधिशाशी अभियंता नही बल्कि अभी कनिष्ठ अभियंता ही है। पोरवाल ने आरोप लगते हुए कहा शिशिरकांत डहोक पालिसी के तहत डीपीसी कर सहायक अभियंता बने थे और उसके बाद एक ओर डीपीसी करवा अधिशाशी अभियंता बन बैठे, साथ ही शिशिरकांत का व्यवहार ठेकेदारों के प्रति सही नहीं है। यूआईटी में अपनी पोस्टिंग के दौरान एक ठेकेदार ने शिशिरकांत को परेशान करने पर जमकर पीटा था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal