कांग्रेस महा-रैली: अलग-अलग सड़क हादसों में 50 से अधिक लोग घायल
तीन अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में आज 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्गाटनाओ में घायल सभी ग्रामीण सलुम्बर में आयोजित कांग्रेस की महा रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे।
तीन अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में आज 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्गाटनाओ में घायल सभी ग्रामीण सलुम्बर में आयोजित कांग्रेस की महा रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे।
पहली घटना धरियावद से सलुम्बर जा रही बस की छत पर बैठे लोगो के हाई वाल्टेज तारो के छुने से हुई जिससे लगभग 29 लोग झुलस गये, 8 गंभीर रूप से झुलसे लोगो को उदयपुर रैफर किया गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वहीँ दुसरी घटना सलुम्बर से सराडा लौट रही बस के पत्थर से टकराने हुई जिसमे 26 लोग घायल हो गये। जिनमें से 6 को उदयपुर एम.बी चिकित्सालय में भारती कराया गया। बस के पत्थर से टकराने से बस के एक्सल व शोकर के टुटने से यह घटना घटी।
खेरवाडा और ऋषभदेव से कार्यकर्ताओं की बस सलुम्बर जा रही थी, इसी दौरान इस तीसरे हादसे में बस के झलारा गाँव में पलटने से दुघर्टना हो गई। बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ऑटो के अचानक ब्रेक लगाने से बस ड्राइवर ने भी अचानक ब्रेक मारा, इस दौरान बस पलट गई, घटना में बस मे सवार 6 लोग घायल हो गये। घयलों का कल्याणपुर अस्पताल मे इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एम.बी चिकित्सालय पहुँच घायलों की कुशलक्ष्रेम पूछी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal