सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस को आत्म मंथन की आवश्यकता : राय


सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस को आत्म मंथन की आवश्यकता : राय

“लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुन: सत्ता में लौटना है तो इसके लिए गहराई से आत्म मंथन की आवश्यकता है और बड़े नेताओं को एका करना होगा”। - यह विचार सिहोर (मध्यप्रदेश) के विधायक सुदेश राय व्यक्त किए।

 
सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस को आत्म मंथन की आवश्यकता : राय

“लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुन: सत्ता में लौटना है तो इसके लिए गहराई से आत्म मंथन की आवश्यकता है और बड़े नेताओं को एका करना होगा”। – यह विचार सिहोर (मध्यप्रदेश) के विधायक सुदेश राय व्यक्त किए।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह क्षेत्र सिहोर से कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर भारी मतों से विजय होने के बाद उदयपुर पहुंचे विधायक सुदेश राय ने कहा कि, “विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाह रही थी लेकिन प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिकिट वितरण में भेदभाव किया। जिताऊ, टिकाऊ एवं पार्टी के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जिसकी वजह से कांग्रेस को मध्यप्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा”।

एक सवाल के जवाब में राय ने कहा कि, “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुन: सत्ता में लौटना है तो इसके लिए आत्म मंथन के साथ-साथ बड़े नेता जो आपस में लड़ रहे हैं उन्हें एका करना होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की पहचान करनी होगी तभी वे लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला कर सकेंगे”।

उनसे पूछा गया कि, “पुन: कांग्रेस पार्टी में लौटने का मानस है क्या”? इस पर राय ने कहा कि, “कांग्रेस में जाने का अभी कोई विचार नहीं है, मुझे जनता ने जिताया है। जनता जैसा कहेगी वैसा करूंगा”।

सोमवार दोपहर बाद उदयपुर पहुंचने पर सुहालका समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। उनका समाज अध्यक्ष राजीव सुहालका के अलावा नरेन्द्र सुहालका, अखिलेश सुहालका, सुभाष सुहालका, राजेन्द्र सुहालका, राकेश सुहालका सूर्यप्रकाश सुहालका, दिनेश सुहालका, विकास सुहालका, हरीश सुहालका एवं रितेष सुहालका ने पटेल सर्कल पर मेवाड़ी पगड़ी, शॉल, उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस दौरान समाज के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags