पेट्रोल पानी और बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


पेट्रोल पानी और बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रो पदार्थों, पानी व बिजली की दरों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि व जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा एवं लालसिंह झाला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया एवं जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

 
पेट्रोल पानी और बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रो पदार्थों, पानी व बिजली की दरों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि व जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा एवं लालसिंह झाला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया एवं जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘अब तो यह स्पष्ट है, भाजपा सरकार भ्रष्ट है ’, ‘ तख्त बदल दो – ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो’ एवं ‘सोनियां गांधी तथा राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाएं। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था परन्तु सच्चाई तो यह है कि गत 4 वर्षों में आम जनता भाजपा की महंगाई बढ़ाने की नीतियों के कारण मूलभूत सुविधाओं तक से वंचित हो गई है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कलेक्ट्री के बाहर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है, तबसे महंगाई बढ़ाने की नीति पर काम किया। पेट्रो पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय दरों में कमी आने पर भी सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी नहीं की। भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में और वृद्धि करने से परिवहन महंगा हो गया, जिसके फलस्वरूप खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि हो गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने विद्युत दरों में भी 37 प्रतिशत की वृद्धि की है एवं गत वर्ष पानी की दरों में भी 17 प्रतिशत अप्रत्याशित वृद्धि की थी तथा साथ ही प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रावधान लागू किया था, जिससे पानी की दरें बढ़ गई और सभी उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ गया।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने कहा कि ज्ञापन में जनहित में बढ़ी हुई दरें वापस लेकर आमजन को राहत देने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, त्रिलोक पूर्बिया, मांगीलाल गरासिया, गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज कुमार शर्मा, पीसीसी सदस्य सुरेश सुथार, सुरेश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, बाबुलाल जैन, गोपाल नागर, चंदा सुहालका, कामिनी गुर्जर, अभिमन्यु सिंह झाला, अर्जुन राजोरा आदि ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, मुजीब सिद्दीकी, चंदर सिंह कोठारी, जयप्रकाश निमावत, दिनेश दवे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद थे। सभा का संचालन गणेश राजोरा तथा धन्यवाद हरीश शर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags