कांग्रेस सेवादल ने मनाया हार्डीकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में


कांग्रेस सेवादल ने मनाया हार्डीकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में

शहर एवं देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक श्री नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती को अधिकारियों द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

 

कांग्रेस सेवादल ने मनाया हार्डीकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में

शहर एवं देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक श्री नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती को अधिकारियों द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

आज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपालराय नागर के नेतृत्व में गरीब भुखे लोगों को फल एवं बिस्कुट बांटें । इस कार्यक्रम में रमेष शुक्ला, कमलनयन जोषी, दिपक दवे, अष्लम खान, मंजूर अहमद एवं सुनील नलवाया, विकास गुजर, हेमन्त गुजर आदि मौजूद थे।

कांग्रेस सेवादल ने अपरान्ह 2.30 बजे देहात जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय में शहर एवं देहात कार्यकर्ताओं ने श्री हार्डीकर की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित किए एवं उसके पष्चात सेवादल की रिती के अनुसार वंदेमातरम् गानकर मिटींग प्रारंभ की इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेष के मुख्य संगठक एवं संभाग प्रभारी श्री मंजूर अहमद थे।

विषिष्ट अतिथि प्रदेष संगठक एवं प्रभारी श्री लक्ष्मीलाल मेघवाल एवं महेष त्रिपाठी एवं प्रदेष महिला सेवादल की अतिरिक्त संगठक शारदा मीणा थी।

बैठक में सभी अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। शहर जिला अध्यक्ष गोपालराय नागर ने बताया कि सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा हार्डीकर के जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए समाज के गरीब, असहाय लोगों की मदद,वृक्षा रोपण, ब्लड डोनेषन एवं निः शुल्क दवा योजना, जाँच योजना पर पूर्ण मोनिटरिंग करते हुए कार्य करने का निष्चय किया।

इस मीटिंग सम्बोधित करते हुए श्री मंजूर अहमद ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताआंे को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके दुख दर्द का भागीदार बनना है एवं श्री हार्डीकर ने जिस उद्देष्य से सेवादल की स्थापना की थी। उसे साकार करना है एवं हाल में हुए किसानों की फसल व नुकसान एवं भूकंप पीडितों की सहायतार्थ सेवादल के कार्यकर्ताओं को अग्रणी रूप से कार्य करना है।

समाज में सेवादल की एक अलग पहचान बनानी है। इस अवसर पर सेवादल के प्रभारी लक्ष्मीलाल मेघवाल ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ता एक अनुषासित सिपाही है जो कांग्रेस की एक रीड की हड्डी है आज के इस काल में हमें संगठन को मजबूत करने एवं जन-जन का मन जितने वाला कार्य एवं प्राकृतिक आपदा में आम आदमी का सहयोगी बनकर खडे़ रहना है। यही हमारा संकल्प है।

इस अवसर पर महेष त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि व समाज में एक सेतु की तरह अनुषासित सिपाही बनकर सेवादल का नाम सार्थक करें। इस अवसर पर सेवादल में उर्त्सक कार्य करने वाले सेवादल के पदाधिकारियों का भी समान किया गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा उपरणा ओडाकर एवं माला और श्रीफल भेटकर के उन्हें सम्मानित किया गया।

सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाष भारद्वाज को उदयपुर बार एसोसियेषन के महासचिव बनने पर जादूगर एम.लाल. द्वारा सेवादल के साथ नेपाल पीडितों के सहायतार्थ कार्य करने पर सुरेष चन्द्र तराठी एवं देवेन्द्र मेहता को अनुषासित सिपाही की तरह अपना फर्ज निभाने एवं श्री विकास गुर्जर को रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags