ईद-मिलन समारोह में शरीक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता


ईद-मिलन समारोह में शरीक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

मुस्लिम समुदाय द्वारा सोमवार को ईद-मिलन समारोह का कार्यक्रम अलीपुरा मस्जिद स्थित रजा गार्डन में रखा गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने समारोह में कहा कि ईद का त्योहार भाईचारा और सद्भाव का पर्व है और लोग इसे जाति-मजहब से ऊपर उठकर मनाते है। ईद दुनिया में खुशी, अमन-चैन, बरकत और रहमत का प

 
ईद-मिलन समारोह में शरीक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय द्वारा सोमवार को ईद-मिलन समारोह का कार्यक्रम अलीपुरा मस्जिद स्थित रजा गार्डन में रखा गया।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने समारोह में कहा कि ईद का त्योहार भाईचारा और सद्भाव का पर्व है और लोग इसे जाति-मजहब से ऊपर उठकर मनाते है। ईद दुनिया में खुशी, अमन-चैन, बरकत और रहमत का पैगाम लेकर आती है।

इस अवसर पर उपनिदेशक (अल्पसंख्यक) रफीक अहमद, अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख, डी. आई. खान, शराफत खान, मोहम्मद रईस खान, शकील खान, अब्दुल अजीज, अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ अध्यक्ष शकीला खान, महासचिव मोहम्मद युनुस शेख, अख्तर हुसैन, मोहम्मद सुभान, सैयद नजर अली, मुफ्ती बडे आलम, शुभांकर दास, तुषार मेहता, एन. के. जैकब सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शेख ने बताया कि संसदीय सचिव को अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं डी. आई. खान, फिरोज अहमद शेख, रईस खान, अख्तर हुसैन ने माला पहनाकर स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags