पार्किंग को लखारा चौक से जोडऩे, निगम ने ध्वस्त किया जर्जर मकान
शहर के नाड़ाखाड़ा स्थित नगर निगम के पार्किंग स्थल को लखारा चौक से जोडऩे के लिए नगर निगम ने मंगलवार को एक जर्जर मकान को ध्वस्त किया। कार्रवाई का विरोध होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
शहर के नाड़ाखाड़ा स्थित नगर निगम के पार्किंग स्थल को लखारा चौक से जोडऩे के लिए नगर निगम ने मंगलवार को एक जर्जर मकान को ध्वस्त किया। कार्रवाई का विरोध होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
निगम ने नाड़ाखाड़ा पार्किंग स्थल में सुलभ शौचालय के पीछे जर्जर मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की, तो मकान मालिक योगेश बंसल व अन्य ने विरोध जताया। इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस पर निगम ने अपने होमगार्ड के साथ धानमंडी थाने से जाप्ता मंगाया। बंसल ने अधिकारियों से कहा कि साझा मकान के चार मालिक हैं और नगर निगम ने समीर को नोटिस दे दिया जबकि उसके नाम पर मकान ही नहीं है। निगम को सभी मालिकों के साथ सहमति लेकर ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।
निगम ने जर्जर मकान गिराने के बाद शाम को आगे दुकान ध्वस्त करना शुरू किया। विरोध के बीच आधी दुकान तो गिरा दी। शेष कार्रवाई व मलबा हटाने का कार्य बुधवार को होगा। निगम का तर्क है कि पूरी कार्रवाई मकान मालिक को सहमति से की है। इस मकान में कुछ किराएदार भी हैं तथा दुकान किराए दे रखी है। मौके पर आए भाजपा नेता अनिल सिंघल ने कहा कि कार्रवाई से पहले मकान के सभी भाइयों को साथ बैठाकर सहमति लेनी चाहिए। जर्जर मकान और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जेसीबी की बजाय श्रमिकों के जरिए तोडफ़ोड़ करनी चाहिए ताकि दूसरे मकानों को नुकसान न पहुंचे।
एडीएम के आदेश
एडीएम सिटी ने इस जर्जर मकान को तीन दिन में तोडऩे के मकान मालिक को आदेश दिए थे। इसकी पालना नहीं होने पर निगम ने इसे ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान एसई अरुण व्यास, डीटीपी करीमुद्दीन, राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर, एटीपी सिराजुद्दीन, जेईएन दिनेश पंचोली, भगवती खारोल आदि उपस्थित थे।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal