गृह मंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया द्वारा किया गया निर्माण कार्य लोकार्पण


गृह मंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया द्वारा किया गया निर्माण कार्य लोकार्पण

नगर निगम उदयपुर द्वारा वार्ड नम्बर 2 अध्ंा विधालय मे कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लोकार्पण माननीय गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द्र कटारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शम्भुसिहं राठोड एवं अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमति रजनी डांगी द्वारा की गई।

 

नगर निगम उदयपुर द्वारा वार्ड नम्बर 2 अध्ंा विधालय मे कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लोकार्पण माननीय गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द्र कटारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शम्भुसिहं राठोड एवं अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमति रजनी डांगी द्वारा की गई।

निर्माण समिति श्री पारस सिंघवी द्वारा बताया गया कि निगम द्वारा अंध विधालय मे 700 स्क्वायर फीट क्षेत्र में कक्षा कक्ष निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्य 20.00 लाख रूपया राशि से करवाया गया ताकि स्कुल मे अध्यनरत बच्चों को पूरी सुख सुविधाऐं मिल सकें। इस अवसर पर महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी एवं उप महापौर श्री लोकेश जी द्विवेदी, श्री शम्भु सिंह जी राठोंड, भारतीय जनतापार्टी महामंत्री श्री प्रेम सिंह शक्तावत, श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष अतुल चण्डालियां पूर्व पार्षद श्री दुर्गेश जी शर्माक्षेत्रीय पार्षद श्री रमेश चन्देल श्रीमति शोभा जी शर्मा, श्रीमति विजय लक्ष्मी कुमावत, श्रीमति सुमन कोठारी, श्री ओम जी सेन हरीश जी चोधरी, महेश जी आमेटा, श्री सतीश जी शर्मा आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम में रविवार को वार्ड 20 ब्लाक संख्या 9 मे निर्मित आरसीसी शेड का लोकार्पण माननीय श्री गुलाब चन्द्र कटारिया गृहमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक श्री फुलसिंहमीणा थे। अध्यक्षता पूर्व महापौर रंजनी डांगी द्वरा की गयी। निर्माण समिति अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी द्वारा बताया गया कि रूपयें 16.23 लाख की लागत से आरसीसी शेड का निर्माण क्षेत्र की जनता के सामाजिक कार्यक्रमों के लिये करवाया गया है।

इस अवसर पर महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी, मण्डल अध्यक्ष श्री शम्भु जी जेन, क्षेत्रीय पार्षद श्री सुरेश यादव, एंव समाज सेवी श्री चन्द्र प्रकाश सुथार, श्री नारायण लाल पटेल, विजय सिंह चौहान, श्री मनोहर सुथार, एंव अजित भई उपस्थित थे।

निगम के तीसरे कार्यक्रम के तहत् गोवर्धन विलास चुंगी नाका पर रेन बसेरे के कार्य का शिलान्यास माननीय श्री गुलाब चन्द्र जी कटारिया गृहमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक श्री फुल सिंह जी मीणा थे एवं अध्यक्षता श्री दीपक जी बोल्या द्वारा की गई।

निर्माण समिति अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी द्वारा बताया गया यह कार्य हुडकों द्वार सीएसआर के तहत् प्राप्त स्वीकृति राशि 50.00 लाख की लागत से निराश्रित व्यक्तियों के लिये आश्रय स्थल का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी, समाज सेवी श्री शक्ति कुमार शर्मा, श्री धर्मचन्द्र जी जैन, श्री राम जी अग्रवाल, श्री रघुवीर सिह , श्री विरेन्द्र सिंह, श्री मोहन गुर्जर, श्री बबीता लोरेन्स, पार्षद श्री जगदीश सुहालका, क्षेत्रीय पार्षद श्री महेश त्रिवेदी उपस्थित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags