राजस्व लोक अदालतों में राहत का सिलसिला जारी


राजस्व लोक अदालतों में राहत का सिलसिला जारी

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ष्न्याय आपके द्वार अभियानष् के तहत आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालतों में राहत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों पर आयोजित हुई लोक अदालत में लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ष्न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालतों में राहत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों पर आयोजित हुई लोक अदालत में लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

जिले में राजस्व लोक अदालतों के तहत जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के निर्देशों के अनुरूप पटवारियों द्वारा गांव.गांव जाकर जमाबंदी पठन के कारण कई प्रकार की समस्याओं का समाधान हो रहा है। मंगलवार को एक ऐसे ही प्रकरण में जमाबंदी पठन के दौरान गोगुंदा उपखण्ड क्षेत्र के ब्राह्मणों का कलवाना में एक ही नाम के दो व्यक्तियों के कारण गलत नामांतरण होने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण को राजस्व लोक अदालत में निस्तारित किया गया।

उपखण्ड अधिकारी एसएन आचार्य ने बताया कि जमाबंदी पठन के दौरान भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा हीरा ब्राह्मण को पता चला कि भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा मनरूप की मृत्यु हो जाने पर पंचायत द्वारा खोले गये नामान्तरण से उसके खाते की भूमि भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा मनरूप के वारिसान दर्ज हुई है।

इसकी सूचना प्राप्त होने पर मौके पर ही प्रकरण दर्ज कर रेस्पोडेण्टगण को मौके पर ही तलब किया गया जिन्होंने बताया कि भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा हीरा ब्राह्मण के नाम की भूमि उनके नाम पर दर्ज हो गई हैए जबकि कब्जा वास्तविक वारिसों का ही चला आ रहा है। उन्होंने गलत तरीके से दर्ज भूमि को पुनः भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा हीरा के नाम पर दर्ज करने की सहमति दी।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी के निर्देशों पर मौका निरीक्षण रिपोर्ट व रिकॉर्ड के आधार पर भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा मनरूप के नाम पर भूमि अंकन संबंधी नामांतरण निरस्त कर वास्तविक खातेदार भूरालाल पिता जगन्नाथ दादा हीरा ब्राह्मण के नाम दर्ज करते हुए वास्तविक वारिसों को राहत दी गई।

कुल 210 प्रकरणों पर कार्यवाहीरू गांव ब्राह्मणों का कलवाना में आयोजित लोक अदालत में मंगलवार को कुल 210 प्रकरणों पर कार्यवाही कर राहत दी गई। इन प्रकरणों में राजीनामें से निस्तारित 8ए नये दर्ज प्रकरण 2ए बंटवारे का 1ए नामांतरण के 96ए तरमीम के 28ए खातेदारी के 53 तथा प्रतिलिपि के 22 प्रकरण सम्मिलित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags